The Lallantop

बिहार की 7 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियां आमने-सामने, लालू-राहुल भी नहीं सुलझा पाए झगड़ा

बिहार चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन महागठबंधन की आपसी कलह सतह पर आ गई. सीट बंटवारे पर कोई सहमति न बन पाने से कई सीटों पर गठबंधन के दलों ने एक दूसरे के खिलाफ ही पर्चा भर दिया.

Advertisement
post-main-image
बिहार चुनाव में महागठबंधन की दरार सतह पर आ गई है (India Today)

बिहार में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी भूपेश बघेल कह रहे हैं कि ‘सब ठीक हो जाएगा. महागठबंधन में कोई समस्या ही नहीं है.’ लेकिन बिहार चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन विरोधी दलों की ‘आपस की दोस्ती’ अलग ही मोड़ पर दिखी. यहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि 7 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों ने एक दूसरे के खिलाफ ही पर्चा भर दिया. काफी दिनों से सीट बंटवारे पर ‘मीटिंग-मीटिंग’ खेलने के बाद भी महागठबंधन के दलों में कोई आम सहमति नहीं बन पाई. कहीं कांग्रेस-RJD आमने-सामने हैं. कहीं CPI-कांग्रेस. कहीं तो RJD और VIP के उम्मीदवारों ने एक ही सीट से एक ही साथ पर्चा भर दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
आमने-सामने महागठबंधन

इंडिया टुडे से जुड़े रोहित सिंह और शशि की रिपोर्ट के मुताबिक, वैशाली जिले की लालगंज सीट पर RJD और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं.यहां से पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी ने RJD के टिकट पर पर्चा भरा है. लेकिन इसी सीट पर कांग्रेस ने आदित्य कुमार राजा को भी उतार दिया है. आदित्य के नामांकन में पप्पू यादव भी शामिल हुए थे. 

वैशाली विधानसभा सीट पर भी महागठबंधन की तकरार तय हो गई है. यहां भी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस आमने-सामने हैं. कांग्रेस के सिंबल पर संजीव कुमार ने 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया था. अब 17 अक्टूबर को RJD के सिंबल पर अजय कुशवाहा ने भी नामांकन कर दिया है. ऐसी स्थिति से गठबंधन के कार्यकर्ता असमंजस में हैं.

Advertisement

टिकट बंटवारे को लेकर दोनों दलों में काफी दिनों से तनाव था. दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को सिंबल देने को लेकर समझौते की कोशिश की थी, लेकिन इसके बावजूद गठबंधन में दरार खुलकर सामने आ गई.

कांग्रेस उम्मीदवार संजीव कुमार ने इस संबंध में कहा

परिस्थितियां चाहे जो भी हों, चुनाव लड़ना तय है. 

Advertisement

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी भी परिस्थिति में समझौता करने को तैयार नहीं हैं. अगर महागठबंधन के घटक दल RJD के उम्मीदवार अजय कुशवाहा भी सामने आते हैं, तो उनसे भी उनकी सीधी टक्कर होगी. दोनों ही दल अपने सिंबल वापस लेने को तैयार नहीं हैं.

इन सीटों पर भी टकराव

बेगूसराय जिले के बछवारा विधानसभा सीट के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के नेता अवधेश कुमार राय ने नामांकन किया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से शिव प्रकाश गरीबदास ने अपना पर्चा भर दिया है.

दरभंगा जिले के गौरा बरम विधानसभा सीट से RJD की तरफ से अफजल अली खान ने पर्चा भरा है. वहीं दूसरी तरफ VIP से मुकेश साहनी के भाई संतोष साहनी ने भी नामांकन कर दिया है.

समस्तीपुर जिले के रोसरा विधानसभा सीट पर CPI से लक्ष्मण पासवान ने नामांकन किया है. दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से वीके रवि ने भी नामांकन कर दिया है.

वैशाली जिले की राजापाकर सीट पर कांग्रेस की प्रतिमा दास ने पर्चा भरा है. वहीं, CPI ML से मोहित पासवान ने भी नामांकन कर सीट पर दावा ठोंक दिया है.

नालंदा जिले की बिहार शरीफ में कांग्रेस से उमेर खान और सीपीआई से सतीश यादव, दोनों ने नामांकन किया

वीडियो: गुजरात मंत्रिमंडल में हुआ फेरबदल, विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू

Advertisement