The Lallantop

बिहार में आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष के सामने चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

Congress workers fight: अपने पार्टी वर्कर्स के बीच लात-जूते चलते बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और सीनियर नेता शकील अहमद खान को सूझ नहीं रहा था कि क्या करें. इस मारपीट मे कई कार्यकर्ता घायल हो गए. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. (फोटो: आजतक)

बिहार के मधुबनी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. मामूली सी बात को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट पर पहुंच गई. यह सब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और सीनियर नेता शकील अहमद खान के सामने हुआ. इस मारपीट मे कई कार्यकर्ता घायल हो गए. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस ने बैठक बुलाई थी. यह बैठक मधुबनी के पार्टी दफ्तर पर होनी थी, जिसमें कांग्रेस के आला नेता कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद थे. 

जैसे ही बैठक शुरू हुई पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की गुटबाजी सामने आने लगी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने हार की जिम्मेदारी तय करने को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने चुनाव में टिकट बेचे जाने का भी आरोप लगाया. जल्द ही कार्यकर्ताओं के बीच शुरू हुई बहसबाजी मारपीट और गाली गलौज में तब्दील हो गई. फिर दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. कांग्रेस दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता लात-घूंसे चलाते दिख रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे से भी एक-दूसरे की पिटाई की. मौके पर मौजूद नेताओं ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश भी की. लेकिन वे नहीं माने. इस मारपीट की वजह से जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई. आखिरकार कुछ सीनियर नेताओं ने कड़ी मशक्कत के बाद एक दूसरे को समझा-बुझाकर माहौल शांत कराया.

ये भी पढ़ें: 'नारेबाजी' पर हुई लड़ाई, भाजपाईयों ने एक दूसरे पर खूब बरसाए पत्थर, आधा दर्जन अस्पताल में

Advertisement

इस पूरे मामले पर सीनियर नेता शकील अहमद खान का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि अगर पार्टी के अंदर कोई दिक्कत है तो इसकी जानकारी पार्टी के सीनियर नेताओं को देनी चाहिए, न की आपस में मारपीट करनी चाहिए. आगे कहा, “अगर हमें टिकट नहीं मिला तो क्या हम लड़ जाएं. ऐसा करने से कुछ हासिल नहीं होता, बल्कि पार्टी की बदनामी होती है. अगर पार्टी में मतभेद है तो लोगों को मिलकर उसे सुलझाना चाहिए.”

वीडियो: भोपाल में कांग्रेस दफ्तर में जमकर चले लात घूंसे, भिड़ गए दो नेता

Advertisement