The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gonda Clash in BJP MLA and block pramukh Supporters stonepelting

'नारेबाजी' पर हुई लड़ाई, भाजपाईयों ने एक दूसरे पर खूब बरसाए पत्थर, आधा दर्जन अस्पताल में

Gonda जिले में GST कटौती को लेकर ‘धन्यवाद कार्यक्रम’ था. BJP विधायक और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपने-अपने समर्थकों से साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे. तभी नारेबाजी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
Gonda Clash
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची (फोटो: आजतक)
pic
अंचल श्रीवास्तव
font-size
Small
Medium
Large
24 सितंबर 2025 (Published: 01:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा जिले में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. पार्टी के विधायक बावन सिंह और BJP से ही जुड़े ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. नारेबाजी से शुरू हुआ विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की नियंत्रण में लिया.

पूरा मामला क्या है?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, गोंडा जिले के कटरा बाजार ब्लॉक में GST कटौती को लेकर ‘धन्यवाद कार्यक्रम’ चल रहा था. BJP विधायक बावन सिंह और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख सिंह अपने-अपने समर्थकों से साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे. तभी नारेबाजी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया. BJP विधायक और ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों ने एक-दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी की. दोनों पक्षों में काफी देर तक खूब मारपीट हुई. 

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और SP विनीत जायसवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत कराया.

राजनीतिक रंजिश पर विवाद

विधायक बावन सिंह और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला के बीच राजनीतिक रंजिश काफी पुरानी है. भवानी भीख शुक्ला की पत्नी जुगरानी शुक्ला ब्लॉक प्रमुख हैं. दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है.

अखिलेश यादव ने कसा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले को लेकर X पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा,

जब ‘डबल इंजन’ टकराएंगे तो डिब्बे क्यों नहीं. भाजपा के कार्यकर्ता अपने ऊपरवालों से दुष्प्रेरित हैं और उनसे भी जो सड़कों पर लड़ते मिलते हैं. इन हालातों में तो ‘सफेद टेबल’ पर बैठाकर समझौता भी नहीं करवाया जा सकता है और न ही वीडियो के बाहर आ जाने के बाद बयान बदलवाया जा सकता है. भाजपाई करें तो करें क्या? भाजपा जाए तो सिर-फुटव्वल रुक जाए!

Gonda Clash in BJP MLA and block pramukh Supporters
(फोटो: X)

ये भी पढ़ें: BJP कार्यकर्ताओं पर लगा सब्जी लूटने का आरोप, दुकानदार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

SP विनीत जायसवाल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. अभी तक पांच लोगों को मेडिकल के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच प्रतिद्वंदिता काफी समय से चल रही थी. दोनों पक्षों के तरफ से शिकायती पत्र दिए गए है. घटना से जुड़े वायरल वीडियो और फोटो समेत सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: बीजेपी नेता का नाबालिग संग अश्लील वीडियो वायरल, पकड़ा गया झूठ

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()