बिहार के सीएम नीतीश कुमार कभी-कभी चौंका देते हैं. बिहार चुनाव में लगातार पांचवी बार जीत से चौंकाने वाली बात नहीं कर रहे. इधर कुछ दिनों से सार्वजनिक मंचों पर जो उनकी असामान्य हरकतें चौंका रही हैं, उसकी बात कर रहे. जिस पर वो विपक्षी दलों का निशाना भी बनते हैं. आपको भी याद होगा. अमित शाह के साथ वो एक मंच पर थे. किसी महिला लाभार्थी को चेक दिया जा रहा था. अचानक नीतीश कुमार उस महिला को अपनी ओर खींचने लगे. फिर एक मंच पर किसी अधिकारी ने उन्हें पौधा गिफ्ट किया. वो वही पौधा उसके सिर पर रखने लगे. एक बार राष्ट्रगान गाते हुए हंसने-बतियाने लगे. लेकिन, आज ये सब बातें क्यों बता रहे हैं? क्योंकि नीतीश कुमार का ऐसा ही एक और वीडियो सामने आ गया है.
नीतीश कुमार ने भरे मंच पर मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचा, वीडियो वायरल
नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो एक महिला डॉक्टर के चेहरे से जबर्दस्ती हिजाब हटा रहे हैं. इस पर कांग्रेस और आरजेडी ने उन पर हमला बोला है.


इस बार वो एक महिला डॉक्टर के चेहरे से जबर्दस्ती हिजाब हटा रहे हैं. उनकी इस हरकत के बाद कुछ देर के लिए मंच पर हालात अजीब हो गए. नीतीश की मुसीबत तो इसके बाद बढ़ी, जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने उन पर जबर्दस्त हमले शुरू कर दिए.
वीडियो पटना के एक कार्यक्रम का है, जहां आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा था. इनमें एक मुस्लिम महिला डॉक्टर भी शामिल थीं. लेकिन नियुक्ति पत्र देने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने महिला के चेहरे पर लगे हिजाब को उंगली दिखाते हुए पहले कुछ सवाल किया. महिला कुछ जवाब देती, इससे पहले ही नीतीश कुमार ने खुद ही उसका हिजाब खींच दिया. इससे उसके चेहरे का कुछ हिस्सा दिखने लगा. मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. वो नीतीश कुमार को रोकते भी दिखे. लेकिन तब तक ‘घटना’ हो गई थी.
मंच पर और लोग थे, जो ये सब देखकर हंस रहे थे. ये वीडियो सामने आने के बाद से विपक्षी दलों का नीतीश कुमार पर हमला तेज हो गया. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोशल मीडिया पर लिखा,
यह क्या हो गया है नीतीश जी को? इनकी मानसिक स्थिति बिल्कुल ही दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू सचमुच अब 100 प्रतिशत संघी हो चुके हैं.
पार्टी के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार महिलाओं का लगातार अपमान कर रहे हैं और वह अब बिहार संभालने की स्थिति में नहीं हैं. कांग्रेस ने भी नीतीश की इस हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर पार्टी ने कहा,
ये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. इनकी बेशर्मी देखिए. एक महिला डॉक्टर जब अपना नियुक्ति पत्र लेने आई तो नीतीश कुमार ने उनका हिजाब खींच लिया. बिहार के सबसे बड़े पद पर बैठा हुआ आदमी सरेआम ऐसी नीच हरकत कर रहा है. सोचिए... राज्य में महिलाएं कितनी सुरक्षित होंगी?

कांग्रेस ने मांग की कि ‘नीतीश कुमार को इस घटिया हरकत के लिए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. ये घटियापन माफी के लायक नहीं है.’
पहले भी की है अजीबोगरीब हरकतेंहालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब नीतीश ने ऐसी ‘विवादित’ हरकत की हो. पिछले महीने वैशाली में मंच पर उन्होंने एक महिला कार्यकर्ता को माला पहना दी थी. ये इतना अप्रत्याशित था कि वहां मौजूद लोग ये देखकर असहज हो गए. इसी मंच पर जेडीयू के प्रत्याशी उमेश कुशवाहा मुख्यमंत्री के लिए शॉल लेकर पहुंचे थे. उन्होंने शॉल उमेश के ही गले में डाल दी और उसे उनकी गर्दन पर ही लपेटने लगे. इस पर उमेश हंसकर हाथ जोड़ने लगे.
महिला को खींचने लगेमार्च 2025 की एक घटना लीजिए. पटना में सहकारिता विभाग का कार्यक्रम था. मंच पर एक महिला को प्रमाण पत्र दिया जा रहा था. नीतीश के साथ अमित शाह और सम्राट चौधरी भी वहां मौजूद थे. इतने में नीतीश महिला को अपनी ओर खींचने लगे. सम्राट चौधरी ने उन्हें रोकने की कोशिश तो की लेकिन अमित शाह जैसे समझ ही न पाए कि ये क्या हो रहा है? वह टकटकी लगाकर ये सब देखते रहे. इस पर तो नीतीश के साथ अमित शाह भी विपक्ष के निशाने पर आ गए कि उनके सामने ही ये सब हुआ और उन्होंने रोका भी नहीं.
राष्ट्रगान में हंसने लगेमार्च 2025 की बात है. पटना में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन समारोह चल रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्यक्रम में राष्ट्रगान हो रहा था, तभी नीतीश कुमार कथित तौर पर अजीब हरकतें करने लगे. कभी हंसते. कभी बगल में खड़े अधिकारी को हाथ लगाने लगे. फिर सामने खड़े किसी व्यक्ति को हाथ जोड़ नमस्कार करने लगे. इस पर आरजेडी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिक हालत ठीक नहीं है.
अधिकारी के सिर पर गमला रख दियामई 2025 में नीतीश कुमार पटना के एलन मिश्रा इंस्टीट्यूट में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में थे. अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने उन्हें एक गमले में पौधा भेंट किया. नीतीश ने पौधा हाथ में लिया और फिर सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया. इस पर भी उनकी खूब हंसी हुई थी.
वीडियो: ‘धुरंधर’ से बौखलाया पाकिस्तान, जवाब में सिंध सरकार ने अनाउंस की ‘मेरी ल्यारी’



















