The Lallantop

लड़कीवालों को ‘रसगुल्ले’ नहीं मिले तो मंडप बना अखाड़ा, शादी कैंसिल

घटना Bihar के Bodhgaya की है. शादी में लड़की वालों को रसगुल्ले नहीं मिले तो ठीकरा बारातियों पर फोड़ दिया. पूरी घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद Social Media पर भी वायरल होने लगी.

Advertisement
post-main-image
घटना का वीडियो भी आया है सामने. (वीडियो ग्रैब)

आपको यूपी के बागपत का वो मशहूर युद्ध तो याद ही होगा, जहां दो पक्ष चाट पर भिड़ गए थे. इस युद्ध को इतिहास में 'बैटल ऑफ बागपत' के नाम से जाना जाता है. एक ऐसा ही युद्ध अब बिहार के बोधगया से सामने आया है. यह युद्ध यहां हो रही एक शादी में लड़ा गया. इतिहासकारों का कहना है कि युद्ध की वजह थी, ‘रसगुल्ला.’ 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शनिवार 29 नवंबर की है. बोधगया के एक प्राइवेट होटल में शादी होनी थी. दूल्हे के परिवार ने लड़की पक्ष के लोगों के ठहरने का इंतजाम इसी होटल में किया था. खान-पान का प्रबंध भी लड़के वालों के जिम्मे ही था. सब कुछ ठीक ही चल रहा था. सारी रस्में निभाई जा रही थीं. लेकिन फिर अचानक खाना शुरू हो गया. लड़की पक्ष के लोग प्लेट लेकर खाने की लाइनों में लगे. बारी-बारी से अपनी प्लेट सजाने लगे.

यह भी पढ़ेंः बागपत चाट युद्ध को हुए 4 साल, ऐसी जंग जो चाट पर लड़ी गई, वीडियो फिर हुआ वायरल

Advertisement

सारी डिश प्लेट में सजाने के बाद अब बारी आई मिठाई की. लेकिन मिठाई के काउंटर पर मिठाई कम हो गई. कुछ लड़की वालों को रसगुल्ले मिले, कुछ को नहीं मिले. दुल्हन पक्ष के लोगों ने पूरे ताव में रसगुल्ले कम होने को लेकर लड़के पक्ष के सामने विरोध दर्ज कराया.

दुल्हन पक्ष वालों की हालत ‘हाथ को आया लेकिन मुंह को न लगा’ जैसी हो गई. रसगुल्ला भले ही मुंह तक न पहुंचा हो. लेकिन उसका स्वाद जरूरी लड़की पक्ष वालों के मुंह में घुल गया होगा. बस फिर क्या था, मुंह में रसगुल्ले का स्वाद लिए लड़की पक्ष के लोग बिफर गए. देखते ही देखते दोनों पक्ष में जमकर मारपीट होने लगी. जिसके हाथ जो लगा उसने वो एक-दूसरे की तरफ फेंकना शुरू दिया. जमकर कुर्सियां भी चलीं. 

यह भी पढ़ेंः बरसाना में लस्सी बेचने वालों ने जो ‘रायता’ फैलाया, ‘बैटल ऑफ बागपत’ याद आ जाएगा

Advertisement

पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी. वहीं, अब लड़की पक्ष के लोग शादी करने से इनकार कर रहे हैं. लड़के पक्ष के लोग उन्हें मानने में जुटे हैं.

दूल्हे के चचेरे भाई सुशील कुमार ने बताया कि शादी वाले दिन खाने के लेकर मारपीट हुई थी. पुलिस भी आई. लेकिन वे दोनों पक्षों को समझाकर चले गए. लेकिन अब लड़की वाले शादी से इनकार कर रहे है. लेकिन वे शादी के लिए तैयार हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: बागपत के 'आइंस्टाइन' चचा ने ऐसा क्या किया कि लोग फैन हो गए?

Advertisement