The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mathura Barsana two groups of lassi sellers got into fight for customer

बरसाना में लस्सी बेचने वालों ने जो ‘रायता’ फैलाया, ‘बैटल ऑफ बागपत’ याद आ जाएगा

लड़ाई बरसाना लाडली जी मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर हुई. लड़ने वाले दोनों पक्ष यहां के मुख्य मार्ग पर लस्सी बेचते हैं. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस लड़ाई ने 2021 के ‘बैटल ऑफ बागपत’ और ‘आइंस्टाइन चाचा’ की याद दिला दी.

Advertisement
Mathura Barsana two groups of lassi sellers got into a scuffle with each other
लस्सी के मुद्दे पर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर संघर्ष. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
29 जुलाई 2025 (Updated: 29 जुलाई 2025, 12:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2021 का चर्चित ‘बैटल ऑफ बागपत’ तो आपको याद ही होगा. अब याद रखने के लिए मथुरा से ‘बैटल ऑफ बरसाना’ आ गया है. इस बार लड़ाई दो लस्सी बेचने वालों के बीच हुई. इतिहास के पन्नों में इस युद्ध की वजह ग्राहक माने जाएंगे. दोनों पक्ष ज्यादा से ज्यादा ग्राहक लुभाना चाहते थे और कुछ भी कर गुजरने को तैयार थे. जब बात ‘कुछ भी’ की हो तो बल प्रदर्शन से बढ़िया कुछ नहीं. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

आजतक से जुड़े मदन गोपाल शर्मा के इनपुट के मुताबिक, लड़ाई बरसाना लाडली जी मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर हुई. लड़ने वाले दोनों पक्ष यहां के मुख्य मार्ग पर लस्सी बेचते हैं. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. साथ में कुल्हड़ भी. पुलिस का कहना है कि ग्राहकों को लेकर दोनों पक्षों के बीच लड़ाई हुई. लड़ाई के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

‘बैटल ऑफ बरसाना’ का आंखों देखा हाल

एक-दूसरे से गुत्थम गुत्था. लाठियों को भी काम पर लगाया गया. एक्शन रोड पर हो रहा था. दूसरी तरफ, दुकानों के एक कोने में रखे निरीह और निर्जीव कुल्हड़ ग्राहकों की बाट जोह रहे थे. मन ही मन गुन गुना रहे थे, 'होठों से छू लो तुम…' पर उन्हें क्या पता था कि आज चुंबन शरीर के भिन्न भिन्न अंगों का मिलेगा. 

घटना को लेकर एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया, 

जनपद मथुरा के थाना बरसाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो पक्षों में मारपीट हो रही है. इस प्रकरण की जांच कराई गई है. घटना थाना बरसाना के अंतर्गत आने वाले सुदामा चौक की है. यहां मौजूद दो लस्सी विक्रेताओं में ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने को लेकर के मारपीट हुई है.  

एसपी ने आगे कहा, 

दोनों गुटों ने एक दूसरे पर कुल्हड़ से हमला किया. इस दौरान एक महिला को चोट आई है. महिला का मेडिकल कराया गया है. मामले में तहरीर प्राप्त की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी.

अब थोड़ी-सी बात बागपत के महान युद्ध की भी कर लेते हैं. 22 फरवरी 2021 को बागपत चाट युद्ध भी ऐसी ही एक ऐतिहासिक भिड़ंत थी. इस युद्ध में न कोई जीता, न कोई हारा, बस मजा आया. सोशल मीडिया की दुनिया को एक ऐसा क्लासिक वीडियो मिला, जो हमेशा के लिए यादगार बन गया.

यह भी पढ़ेंः बागपत चाट युद्ध को हुए 4 साल, ऐसी जंग जो चाट पर लड़ी गई, वीडियो फिर हुआ वायरल

यह युद्ध दो चाटवालों के बीच लड़ा गया था. दोनों तरफ से 5-6 लोगों ने मिलकर एक-दूसरे को ऐसा मारा कि लोगों की हंसी छूट गई. इस युद्ध में कई लड़ाके शामिल थे, लेकिन सोशल मीडिया पर ‘आइंस्टाइन चाचा’ वायरल हुए.

वीडियो: बागपत 'चाट युद्ध' के दो साल होने पर ट्रेंड हुआ Battle Of Baghpat, अब ऐसे दिखते हैं वायरल चचा!

Advertisement