The Lallantop

जाम में फंसे BJP विधायक ने युवक से लिफ्ट ली, उसने रास्ते में पूछा- 'अभी तक रोड क्यों नहीं बनी'

पवन यादव लैलख कहलगांव से बीजेपी के विधायक हैं. वे कोर्ट जाने के लिए निकले थे. टाइम टाइट, और सड़कें, अरे, चांद के क्रेटर भी इनके सामने फीके! गाड़ी रेंग रही थी, जैसे कछुआ मैराथन में हिस्सा ले रहा हो. बस फिर क्या, विधायक जी ने देसी जुगाड़ निकाला. एक बाइक वाले भाई को देखा और फट से लिफ्ट ले ली.

Advertisement
post-main-image
कहलगांव के विधायक पवन यादव के खिलाफ रंगदारी और सरकारी काम में बाधा डालने से जुड़ा मामला कोर्ट में दर्ज है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

बिहार के भागलपुर का लैलख इलाका. जहां लोग सड़कों पर गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़क ढूंढ रहे हैं! इस जर्जर रास्ते के ‘रंगमंच’ पर बीजेपी विधायक पवन यादव फंस गए. उन्हें कोर्ट जाना था. जाम ने रोक लिया. मजबूरन उन्हें एक बाइक वाले से लिफ्ट लेनी पड़ी (BJP MLA biker video). फिर रास्ते में जो हुआ उसने घटना को खबर बना दिया. बाइक सवार ने नेता जी से रास्ते में सड़क को लेकर ही सवाल कर लिया. वो भी ऑन कैमरा. फिर क्या, वीडियो हो गया वायरल.

Advertisement

पवन यादव लैलख कहलगांव से बीजेपी के विधायक हैं. वे कोर्ट जाने के लिए निकले थे. टाइम टाइट, और सड़कें, अरे, चांद के क्रेटर भी इनके सामने फीके! गाड़ी रेंग रही थी, जैसे कछुआ मैराथन में हिस्सा ले रहा हो. बस फिर क्या, विधायक जी ने देसी जुगाड़ निकाला. एक बाइक वाले भाई को देखा और फट से लिफ्ट ले ली. बाइक पर सवार होकर कोर्ट की ओर निकल पड़े.

लेकिन रास्ते में बाइक वाला भाई थोड़ा चटपटा सवाल ले आया. वो बोला,

Advertisement

“हम चाहेंगे कि पवन भैया बताएं कि डबल इंजन की सरकार में भी अभी तक रोड नहीं बन पाई. हम सब जाम में फंसे हुए हैं.”

इस पर विधायक ने जवाब दिया,

“संवेदक को कई बार कहा पुल-पुलिया बना दो. कहना नहीं मानता है मेरा. अगर ये पुलिया बना लिया रहता तो ये परेशानी का घर नहीं होता. इसलिए संवेदक को फिर से कह रहे हैं कि आप काम बढ़िया से लगाइए, ऐसा मत कीजिए.”

Advertisement

बता दें कि विधायक पवन यादव के खिलाफ रंगदारी और सरकारी काम में बाधा डालने से जुड़ा मामला कोर्ट में दर्ज है. नौ साल पहले NTPC के महाप्रबंधक ने ये केस दर्ज कराया था. 5 अगस्त को ACJM के जज धर्मेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट ने विधायक सहित अन्य आरोपियों के मामले की सुनवाई की.

मामले को लेकर 7 अप्रैल 2016 को NTPC थाने में केस दर्ज कराया गया था. विधायक ने पुलिस को बताया था कि जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा था. पवन यादव और उनके समर्थकों ने नाला निर्माण का विरोध किया था. आरोप लगाया गया कि नाला निर्माण का ठेका पवन यादव को ना मिलने की वजह से उन्होंने इसका विरोध किया था.

वीडियो: बिहार में SIR के दौरान कितने नाम कटे? सामने आ गई जानकारी

Advertisement