The Lallantop

दादा ने नहीं दिलवाया फोन तो नाबालिग पोते ने लोहे की रॉड से किया हमला, मौके पर ही मौत

ये मामला बस्ती के रेहरवा गांव का है. रिटायर्ड फौजी रमापति पाण्डेय अपने पोते के साथ यहां रहते थे. उनका पोता अक्सर स्मार्टफोन को लेकर उनसे पैसा मांगता था और पीटता भी था.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी पोते को किया गिरफ्तार. (फोटो- आजतक)

यूपी के बस्ती में एक नाबालिग लड़के ने आर्मी से रिटायर्ड अपने दादा की हत्या कर दी. वजह थी- उसे स्मार्टफोन न दिलाना. हत्या में उसका दोस्त भी शामिल था. इतना ही नहीं पुलिस को उस पर शक न हो इसलिए खुद ही पुलिस को फोन करके बुलाया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग पोते को पकड़ लिया है. उसे जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बस्ती के रेहरवा गांव का है. रिटायर्ड फौजी रमापति पाण्डेय अपने पोते के साथ यहां रहते थे. उनका पोता अक्सर स्मार्टफोन को लेकर उनसे पैसा मांगता था. 4 अगस्त को इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. पोते ने दादा से मोबाइल के लिए पैसे मांगे. लेकिन दादा ने इनकार कर दिया. गुस्से में दादा ने पोते को गाली भी दी, जो पोते को नागवार गुजरी. इस पर लड़का अपना आपा खो बैठा और लोहे की रॉड से दादा पर बेरहमी से वार कर दिया. 

लड़के का दोस्त भी घटना के समय मौके पर मौजूद था. उसने ईंट से दादा का सिर फोड़ दिया. हमले के बाद रिटायर्ड फौजी रमापति पाण्डेय की मौके पर मौत हो गई. कमरे में आसपास और बिस्तर पर खून के छीटें मिले हैं. इतना ही नहीं पुलिस को उस पर शक न हो इसलिए पोते ने खुद ही पुलिस को फोन करके बुलाया. पूछताछ शुरू हुई तो वह पुलिस को बरगलाने लगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मेडिकल कॉलेज में घुसकर छात्र की हत्या, आरोपी मृतक का ससुर, छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज

रिपोर्ट के मुताबिक, पोते ने पुलिस को बताया कि वह घर से बाहर था. जब घर पर आया तो उसके दादा कमरे में लहूलुहान मिले. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. जांच के दौरान पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ. 

अपर पुलिस अधीक्षक ओ. पी. सिंह ने बताया कि बीते 4 अगस्त को रिटायर्ड फौजी की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच की. जांच के दौरान हत्याकांड का खुलासा हुआ. दोनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

वीडियो: इस वजह से ससुर ने अस्पताल में घुसकर दामाद को मारी थी गोली

Advertisement