The Lallantop

कॉलेज के वॉशरूम में सीनियर छात्रा से किया रेप, फिर फोन करके पूछा- 'Pill चाहिए क्या?'

Bengaluru News: बेंगलुरु में इंजीनियरिंग की एक छात्रा के साथ उसके ही जूनियर ने कथित तौर पर रेप किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
post-main-image
सीनियर से रेप का आरोपी छात्र गिरफ्तार (India Today)

बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में अपनी सीनियर के साथ रेप (Bengaluru Rape Case) करने के आरोप में छात्र को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी छात्र एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक 6th सेमेस्टर का छात्र है. जबकि पीड़िता उसी कॉलेज में बीटेक-7th सेमेस्टर में पढ़ती है. दोनों का विभाग भी एक ही है. थाने में दर्ज FIR के मुताबिक, 10 अक्टूबर को छात्रा आरोपी से कुछ सामान लेने के लिए आई थी. तभी आरोपी लड़के ने उसे लड़कों के वॉशरूम में खींच लिया. वहां कथित तौर पर उसके साथ रेप किया गया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना के 5 दिन बाद छात्रा ने परिवार को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

क्या हुआ था?

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी छात्र का नाम जीवन गौड़ा है. पीड़िता आरोपी जीवन गौड़ा को पिछले 3 महीने से जानती है. FIR में दर्ज शिकायत के अनुसार, 10 अक्टूबर की सुबह पीड़िता ने जीवन गौड़ा से कहा था कि उसे उसके पास से कुछ सामान लेने आना है. इसके लिए वह लंच ब्रेक के वक्त उसके पास आएगी. इस पर आरोपी ने कहा कि वह उससे बात करना चाहता है. लंच ब्रेक के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ छात्रा से मिलने के लिए आया. 

Advertisement

इस दौरान जीवन ने पीड़िता को कई बार फोन किया और उसे कॉलेज कैंपस के अंदर ही आर्किटेक्चर ब्लॉक के पास मिलने के लिए बुलाया. छात्रा दोपहर के वक्त जब वहां पहुंची तो आरोपी उससे जबरदस्ती करने लगा. उसे पुरुषों के वॉशरूम में घसीटकर ले गया और दरवाजा बंद करके बलात्कार किया. पीड़िता जैसे-तैसे वहां से भाग निकली और सबसे पहले अपने दोस्तों को सब कुछ बताया. बाद में मां-पिता को भी पूरी घटना बताई.

15 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जीवन गौड़ा ने घटना के बाद छात्रा को फोन भी किया था और पूछा था कि 'क्या उसे 'Pil' (दवा) चाहिए?'

पुलिस ने बताया कि मौके पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था, इससे केस सुलझाने में थोड़ी मुश्किल आ रही है. हालांकि, फोरेंसिक टीमें सबूतों का विश्लेषण कर रही हैं.

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या रूस से अब तेल नहीं खरीदेगा भारत? ट्रंप के दावे की घंटों में पोल खुल गई

Advertisement