The Lallantop

'राजनीतिक हिंसा में मरने वालों में 90% मुस्लिम', नए बंगाल BJP अध्यक्ष का बयान

शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह सच है कि बंगाल में बीजेपी का मुस्लिम समुदाय के बीच आधार नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ मुस्लिम-बहुल पंचायतों में बीजेपी को जीत मिली है.

Advertisement
post-main-image
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य. (India Today)

पश्चिम बंगाल बीजेपी के नए अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने मुस्लिमों को लेकर बयान दिया है. वे अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान उनसे पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों के बीच पार्टी की पहुंच को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा,

Advertisement

“हमारी पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली है. यह सच है कि बंगाल में हमारा मुस्लिम समुदाय के बीच आधार नहीं है. बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने हमें वोट नहीं दिया. लेकिन फिर भी कुछ मुस्लिम-बहुल पंचायतों में हम जीत गए. जैसे कि बीरभूम और मुर्शिदाबाद में हमें जीत मिली. अगर हम वहां जीत सकते हैं, तो हम मुस्लिमों से यही कह रहे हैं कि आपको हमें वोट देना ज़रूरी नहीं. हमारा संघर्ष आपसे नहीं, बल्कि आपकी गरीबी से है."

इस दौरान भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगल के मदरसों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों से अपने बच्चों को साइंस और इंग्लिश पढ़ने की बात कही. भट्टाचार्य ने कहा,

Advertisement

"हम यह नहीं कह रहे कि सभी मदरसे बुरे हैं, लेकिन ‘खारिजी’ (मान्यता-रहित) मदरसों को छोड़ दें, और अपने बच्चों को साइंस और इंग्लिश पढ़ने दें. कुछ लोग ऐसा कर भी रहे हैं. बदलाव अकेले के प्रयास से नहीं, बल्कि सामाजिक सुधार से आता है. आगे आइए और सोचिए कि गुजरात, महाराष्ट्र के मुस्लिम आज कैसे आगे बढ़ रहे हैं."

अपने बयान शमिक भट्टाचार्य ने एक और अहम बात कही. उन्होंने कहा कि राजनीतिक हिंसा में ज्यादातर मुस्लिम ही शिकार हो रहे हैं. भट्टाचार्य ने कहा,

"पिछले तीन सालों में राजनीतिक हिंसा में मरने वालों में से 90% मुस्लिम हैं. मुस्लिम ही मुस्लिमों को मार रहे हैं. यह तस्वीर भारत के किसी और राज्य चाहे गुजरात हो या उत्तर प्रदेश में नहीं दिखती. कब तक आप मंदिर-मस्जिद की बातें सुनते रहेंगे? वह अब पुरानी कहानी हो गई है.”

Advertisement

शमिक इससे पहले भी पश्चिम बंगाल की हिंदू राजनीति पर बयान दे चुके हैं. अध्यक्ष पद मिलने के एलान के बाद ही उन्होंने कहा था कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा था कि मुहर्रम और दुर्गा पूजा के जुलूस, एक ही रास्ते से साथ-साथ निकलने चाहिए और कहीं कोई दंगा नहीं होना चाहिए.

वीडियो: दिल्ली में जीत के बाद अमित शाह ने बंगाल को लेकर बड़ा दावा किया

Advertisement