राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के एक 'शराबी टीचर' का वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल है. इसमें वो नशे में लड़खड़ाते और ग्रामीणों को धमकाते दिख रहे हैं. आरोप है कि ‘गुरुजी’ नशे की हालत में काम पर पहुंचे और छात्रों को बेंत से पीटना शुरू कर दिया (Barmer Drunk teacher beat students). जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने कथित तौर पर ‘आधिकारिक कर्तव्यों में हस्तक्षेप करने’ के लिए उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने की धमकी दी (Barmer Drunk teacher threatened villagers).
शराब पीकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, छात्रों को बेंत से पीटा; बोले-'मैं यहां का डॉन'
Barmer Drunk teacher News: घटना गुड़ामालानी ब्लॉक के कुकनो की ढाणी में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल की है. आरोप है कि टीचर ने ग्रामीणों को धमकी भी दी है. क्या है पूरा मामला?

घटना गुड़ामालानी ब्लॉक के कुकनो की ढाणी में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में हुई. बताया गया कि जब टीचर के शराब पीकर स्कूल पहुंचने और बच्चों से मारपीट की ख़बर ग्रामीणों को मिली, तो वो स्कूल पहुंचे. साथ ही, टीचर विजय कुमार को पकड़कर कुर्सी पर बिठाया. जब ग्रामीणों ने टीचर से कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल आ रहे हैं, तो शिक्षक कहने लगा कि ‘मैं ही यहां का डॉन हूं.’
जब विजय कुमार नाम के ये टीचर स्कूल से जा रहे थे, तब ग्रामीणों ने उन्हें स्कूल से जाने नहीं दिया. साथ ही, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, ग्रामीणों ने बताया कि टीचर पानी की बोतल में शराब लेकर पहुंचे थे.
ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूली टीचर विजय कुमार ने पानी के बोतल में शराब मिलाया हुआ था. उनका दावा है कि स्कूल में शराब वाली पानी की बोतल और नमकीन पैकेट भी मिले हैं. ग्रामीण केहराराम का कहना है, 'हम ग्रामीण स्कूल पहुंचे और टीचर से बच्चों को पीटने का कारण पूछा, तो उन्होंने हमारे साथ भी बद्तमीजी की.
ये भी पढ़ें - शराबी टीचर पढ़ाने की बात पर गाली देता, गुस्साए छात्रों ने चप्पल-जूतों से पीट दिया
इधर मौक़े पर शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने कहा कि वो उनकी मेडिकल जांच कराएंगे और मामले की जांच करेंगे. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) ओम प्रकाश की भी मामले पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने पुष्टि की है कि रिपोर्ट मिलने के बाद पेडन के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (PEEO) को जांच के लिए भेजा गया था.
टीचर विजय कुमार की मेडिकल जांच कराई जाएगी. अगर शराब पाई जाती है, तो नियमानुसार उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: MPPSC Protest: टीचर्स को क्यों धमका रही पुलिस, लल्लनटॉप से बात करते हुए टीचर ने क्या बता दिया?