The Lallantop

पुतिन की सरकार ने 'रोब्लॉक्स' पर बैन लगाया, नाराज Gen-Z सड़क पर उतर आया

Roblox gaming platform ban: एक पार्क में इकठ्ठा कुछ लोग बर्फ़बारी के बीच हाथ में पोस्टर और बैनर लिए रोब्लॉक्स पर लगे प्रतिबंध का विरोध करने लगे. हाथ से बनाए गए पोस्टर पर लिखा था, “रोब्लॉक्स से दूर रहो”, “रोब्लॉक्स डिजिटल पर्दे का शिकार है”.

Advertisement
post-main-image
रूस में रोब्लॉक्स गेमिंग प्लेटफॉर्म बैन पर विरोध प्रदर्शन. (फोटो-सोशल मीडिया)

रूस में एक अमेरिकी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर बैन लगा तो लोग प्रदर्शन पर उतर आए. गेमिंग प्लेटफॉर्म है 'रोब्लॉक्स' (Roblox) जिसे खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया था. प्रतिबंध लगने के बाद कुछ लोग असहमति जताते हुए इसका विरोध कर रहे हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, रविवार 14 दिसंबर को रूस के साईबेरिआई शहर टॉम्स्क में दर्जनों लोग इकट्ठा हुए. एक पार्क में इकठ्ठा कुछ लोग बर्फ़बारी के बीच हाथ में पोस्टर और बैनर लिए रोब्लॉक्स पर लगे प्रतिबंध का विरोध करने लगे. हाथ से बनाए गए पोस्टर पर लिखा था, “रोब्लॉक्स से दूर रहो”, “रोब्लॉक्स डिजिटल पर्दे का शिकार है”.एक तख्ती पर लिखा था, “प्रतिबंध लगाना ही आपके पास एकमात्र विकल्प है”.

Advertisement
प्रतिबंध क्यों लगा?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की संचार निगरानी संस्था,  रोस्कोम्नाडज़ोर ने 3 दिसंबर को बताया था कि उन्होंने रोब्लॉक्स को ब्लॉक कर दिया है. इसके पीछे वजह ये बताई कि रोब्लॉक्स गेमिंग प्लेटफॉर्म अनुचित कंटेंट से भरा हुआ है जिससे बच्चों पर नकारात्मक असर पड़ता है. 

कुछ लोग ऐप पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए वीपीएन यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं. इसपर कुछ लोगों ने तर्क दिया कि अगर प्रतिबंध इतनी आसानी से हटाया जा सकता है तो प्रतिबंध लगाने का औचित्य क्या है? कुछ युवाओं ने सवाल उठाया कि जिन ऐप को सरकार बैन कर रही है उनके विकल्प कहां हैं?

जहां कुछ लोग प्रतिबंध के खिलाफ विरोध कर रहे हैं वहीं कुछ माता-पिता और शिक्षकों ने एक और बात पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि रोब्लॉक्स के ज़रिए बच्चों तक एडल्ट कंटेंट पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement

रूसी अधिकारियों का कहना है कि पश्चिम ने जो ‘इन्फॉर्मेशन वॉर’ छेड़ी है उसके खिलाफ सेंसरशिप ज़रूरी है. इससे पहले तुर्किए और इराक़ ने भी रोब्लॉक्स पर बैन लगाया है.

क्या है रोब्लॉक्स गेमिंग प्लेटफार्म?

ऑनलाइन गेम की दुनिया रंगीन होती है और लगातार बदलती रहती है. रोब्लॉक्स गेमिंग प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर गेम मुफ्त होते हैं. यही बच्चों के आकर्षण का केंद्र बन जाती है. बच्चे इसे आसानी से स्मार्टफोन, आईपैड और कंप्यूटर पर खेल सकते हैं. सबसे लोकप्रिय खेलों में 'ब्रुकहेवन' (एक आभासी शहर में खेला जाने वाला रोल-प्लेइंग गेम), 'एडॉप्ट मी', ब्लॉक्स फ्रूट्स (जिसमें खिलाड़ी "तलवारबाज़ के उस्ताद" बन जाते हैं) और 'ड्रेस टू इम्प्रेस' जैसे बड़े हिट गेम शामिल हैं.

वीडियो: दुनियादारी: भारत ने ताजिकिस्तान के आयनी एयरबेस को किया खाली, वजह रूस और चीन तो नहीं?

Advertisement