The Lallantop

मजनू का टीला हत्याकांड: मुंह पर टेप लगाकर बच्चे का 'सिर काटा', आरोपी निखिल के चाचा का दावा

निखिल और सोनल की मुलाकात 2023 में हल्द्वानी में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. दोनों के बीच रिश्ता शुरू हुआ और वो साथ रहने लगे थे.

Advertisement
post-main-image
निखिल को शक था कि सोनल का रश्मि के पति दुर्गेश के साथ संबंध है. (फोटो- X)

दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी निखिल की गिरफ्तारी के बाद से मामले में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं (Delhi Double Murder). पुलिस के मुताबिक, हत्याएंं सर्जिकल ब्लेड से की गईं. बाद में निखिल मौके से फरार हो गया. उसने आत्महत्या की कोशिश भी की. बाद में कई शहरों से होते हुए हल्द्वानी पहुंचा, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक निखिल ने हत्या से पहले महिला और बच्चे के मुंह पर टेप चिपका दिया था, ताकि कोई उनकी चीखें न सुन सके.

Advertisement
बहस के बाद की हत्या

8 जुलाई की दोपहर करीब एक बजे रश्मि और दुर्गेश अपनी बड़ी बेटी को स्कूल से लेने के लिए मजनू का टीला स्थित अपने घर से निकले थे. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक निखिल की एक्स पार्टनर सोनल, रश्मि के घर पर थी. वो उनकी छह महीने की बेटी के साथ वहां मौजूद थी. रश्मि और दुर्गेश की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर निखिल घर में घुस आया. वहां उसके और सोनल के बीच झड़प हुई.

पुलिस के अनुसार लड़ाई हिंसक हो गई और निखिल ने ब्लेड से सोनल का गला काट दिया. सोनल की हत्या के बाद, निखिल का ध्यान 6 महीने की बच्ची पर गया. उसने उसकी भी हत्या कर दी. बच्चे के चाचा रवि ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया,

Advertisement

"उसने सोनल और बच्ची के मुंह पर टेप चिपका दिया, ताकि कोई उनकी चीखें न सुन सके. इसके बाद उसने सोनल का गला काट दिया और बच्ची का सिर काट दिया."

इसके बाद वो घटनास्थल से भाग गया और पकड़े जाने से बचने के लिए अपना मोबाइल फोन वहीं छोड़ गया. पुलिस के मुताबिक निखिल को उसकी बहन के बॉयफ्रेंड के घर से गिरफ्तार किया गया है. मामले में पूछताछ के लिए उसे दिल्ली लाया गया है.

2023 में हुई थी मुलाकात

निखिल और सोनल की मुलाकात 2023 में हल्द्वानी में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. दोनों के बीच रिश्ता शुरू हुआ और वो साथ रहने लगे थे. उसी साल सोनल प्रेग्नेंट हो गई. पुलिस के अनुसार, उस समय दोनों अविवाहित थे और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. इसलिए दोनों ने गर्भपात कराने की कोशिश की, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. उनके बच्चे का जन्म 2024 की शुरुआत में हुआ.

Advertisement

इसके बाद दोनों ने कथित तौर पर बच्चे को अल्मोड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति को 2 लाख रुपये में बेच दिया. इस पैसे से वो दिल्ली आ गए. जहां पहले वो वजीराबाद में रहे और फिर मजनू का टीला चले गए.

निखिल को हुआ था शक

दिल्ली में रहने के दौरान ही सोनल की जान-पहचान रश्मि से हुई. सोनल अक्सर रश्मि के घर आने-जाने लगी. निखिल से अक्सर झगड़े के बाद वो उससे अलग होकर रश्मि के पास चली जाती थी. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि निखिल को शक था कि सोनल का रश्मि के पति दुर्गेश के साथ संबंध है. DCP (उत्तर) राजा बंठिया के अनुसार, निखिल को दोनों के बीच व्हाट्सएप चैट का पता चला और उसने कई मौकों पर सोनल से पूछताछ भी की.

इस दौरान, सोनल फिर से प्रेग्नेंट हो गई. इस बार, निखिल बच्चे को रखना चाहता था और उसके साथ घर बसाने की उम्मीद कर रहा था. हालांकि, सोनल ने उसे बताए बिना ही गर्भपात कराने का फैसला किया. पूछताछ में निखिल ने दावा किया कि उसे लगता था कि दुर्गेश के कहने पर ही गर्भपात कराया गया था. मर्डर से लगभग 20-25 दिन पहले से ही सोनल रश्मि के परिवार के साथ रह रही थी. इस दौरान, निखिल उसके साथ नहीं था. लेकिन कथित तौर पर संपर्क में था, और उसे वापस आने के लिए मनाने की कोशिश करता रहा.

वीडियो: Delhi Double Murder: बुजुर्ग दंपती की हत्या, पड़ोस में रह रहे बेटों को दो दिन तक नहीं लगी थी ख़बर

Advertisement