The Lallantop

यूपी के लिफाफे वाले SDM हटा दिए गए, ये वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश

Auraiya SDM Viral Video: जिलाधिकारी ने कहा है कि लिफाफे का राज और सरकारी ऑफिस के वीडियो को वायरल करने वाले का पता जल्द ही लगा लिया जाएगा. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
post-main-image
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
author-image
सूर्य प्रकाश शर्मा

उत्तर प्रदेश के औरैया के SDM राकेश कुमार को उनके पद से हटाकर, जिला मुुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. राकेश कुमार के ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Auraiya SDM Video) हुआ था. इसमें देखा गया था कि मंडी सचिव हरविलास यादव उनकी टेबल के दराज में सफेद रंग का एक लिफाफा रखते हैं और वापस अपनी कुर्सी पर बैठ जाते हैं. 

Advertisement
औरैया SDM के वायरल वीडियो में क्या दिखा?

इस दौरान SDM को अपनी कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाते देखा जा सकता है. दो अन्य लोग भी वहां मौजूद थे, जिनके पास फाइलें थीं. एक व्यक्ति फाइल बांधता है और SDM को नमस्ते करके बाहर चला जाता है. दूसरा व्यक्ति भी बाहर चला जाता है. इसके तुरंत बाद हरविलास यादव SDM की कुर्सी की तरफ आते हैं और दराज में लिफाफा डालकर चले जाते हैं.

थोड़ी देर बाद SDM बाहर जाते हैं, फिर चपरासी को बुलाते हैं और उनसे एसी बंद करने को कहते हैं. इसी दौरान वो दराज से लिफाफा निकालकर पैंट की जेब में रख लेते हैं. वायरल फुटेज में घटना की तारीख 15 जून 2024 लिखी है. वीडियो देखें-

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने तत्काल प्रभाव से राकेश कुमार को औरैया के SDM पद से हटा दिया है. उनकी जगह अजय आनंद वर्मा को नया SDM बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें: IAS अधिकारी व्यापारी से 10 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, बड़ा माल घर में छिपा था!

SDM के खिलाफ जांच के आदेश

वीडियो को गंभीरता को देखते हुए अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र को मामले की जांच सौंपी गई है. अपर जिलाधिकारी ने बताया,

Advertisement

औरैया सदर के उप जिलाधिकारी की टेबल के रैक में एक व्यक्ति द्वारा लिफाफ रखते हुए सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो उनके ही सरकारी ऑफिस में लगे सीसीटीवी का बताया जा रहा है. ये जांच का विषय है कि इस वीडियो को किसने वायरल किया है. लिफाफे में क्या था, ये भी जांच का विषय है. 

जिलाधिकारी ने कहा है कि लिफाफे का राज और सरकारी ऑफिस के वीडियो को वायरल करने वाले का पता जल्द ही लगा लिया जाएगा. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: रिश्वत की पहली किश्त लेते पकड़े गए विधायक, ACB ने ये बताया

Advertisement