The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Odisha IAS caught taking bribe of 10 lakhs from businessman vigilance

IAS अधिकारी व्यापारी से 10 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, बड़ा माल घर में छिपा था!

Odisha: अधिकारियों ने बताया कि IAS के आवास पर तलाशी के दौरान 47 लाख रुपये कैश बरामद हुए. Odisha Vigilance ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बरामद किया गया कैश नजर आ रहा है.

Advertisement
Odisha IAS caught taking bribe of 10 lakhs from businessman vigilance
IAS धीमान चकमा कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
9 जून 2025 (Updated: 9 जून 2025, 05:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा में एक IAS अधिकारी को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. इतना ही नहीं, जब अधिकारियों ने उनके सरकारी आवास की तलाशी ली तो 47 लाख रुपये कैश बरामद हुआ. ओडिशा सतर्कता निदेशालय (Odisha Vigilance Directorate) ने इसकी जानकारी दी.  

अधिकारियों ने रंगे हाथो पकड़ा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 बैच के IAS धीमान चकमा (36) कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक, IAS ने एक बिजनेसमैन से 20 लाख रुपये की मांग की थी. जिसकी पहली किस्त के रूप में उन्होंने कथित तौर पर 10 लाख रुपये मांगे थे. 

बिजनेसमैन ने दावा किया कि पैसे न देने पर उसे कार्रवाई की धमकी दी गई थी. बाद में बिजनेसमैन ने सतर्कता निदेशालय में शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट के मुताबिक विजिलेंस डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, 

आरोपी IAS अधिकारी ने बिजनेसमैन को धरमगढ़ में अपने सरकारी आवास पर बुलाया. रिश्वत की रकम ली और नोटों के बंडलों को अपने दोनों हाथों से चेक किया. इसके बाद इस कैश को उन्होंने ऑफिस की टेबल की दराज में रख लिया. हैंड वॉश और टेबल की दराज धोने से केमिकल रिएक्शन हुआ और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया.

ओडिशा विजिलेंस ने बताया कि IAS के आवास पर की गई तलाशी के दौरान 47 लाख रुपये कैश भी बरामद किया गया. उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बरामद किया गया कैश नजर आ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि आगे की तलाशी जारी है. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा की IAS को फोन कर बोला, ‘5 करोड़ दो, घोटाले में क्लीन चिट लो, नेता जी ने कहा है’

कौन हैं IAS धीमान चकमा?

2021 बैच के IAS धीमान चकमा (36) कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में डिप्टी कलेक्टर के रूप में तैनात हैं. वो त्रिपुरा के कंचनपुर के मूल निवासी हैं. चकमा ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), अगरतला से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में आने से पहले वो ओडिशा के मयूरभंज में भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी के रूप में तैनात थे.

वीडियो: घूस लेते पुलिसकर्मी को सांसद ने पकड़ लिया, वीडियो सामने आया

Advertisement