बिहार की राजधानी पटना में गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया. पुलिस की गाड़ियों में आग लगाई. भीड़ के उत्पात में एक महिला कॉन्स्टेबल समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. गुस्साई भीड़ हाल में हुई दो बच्चों की हत्या के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी.
पटना में हिंसा: दो बच्चों की मौत से भड़की भीड़, पुलिस टीम पर हमला, एसपी समेत पांच घायल
15 अगस्त को यहां इंद्रपुरी इलाके में एक कार के अंदर दो बच्चे मृत पाए गए थे. इसे लेकर पुलिस का कहना था कि दोनों की दम घुटने से मौत हुई थी, जबकि परिजनों का आरोप था कि उनकी हत्या हुई है. इसी को लेकर लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर इकट्ठा हुए थे.


पटना (सेंट्रल) की एसपी दीक्षा ने बताया कि घटना सोमवार शाम को हुई. स्थानीय लोगों के एक ग्रुप ने 15 अगस्त को हुई दो बच्चों की हत्या के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ट्रैफिक जाम कर दिया था. जब पुलिस वहां पहुंची तो भीड़ हिंसक हो गई. पुलिस की गाड़ियों को निशाना बना शुरू किया गया. पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया और दो वाहनों में आग लगा दी.
एसपी ने बताया कि भीड़ ने उन पर समेत कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया. एसपी ने कहा कि एक महिला कांस्टेबल समेत कुल पांच पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं. घटना के बाद पुलिस ने कुछ महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद और भी गिरफ्तारियां होंगी.
वहीं, पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि पथराव और कांच के टुकड़ों से पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
15 अगस्त को यहां इंद्रपुरी इलाके में एक कार के अंदर दो बच्चे मृत पाए गए थे. इसे लेकर पुलिस का कहना था कि दोनों की दम घुटने से मौत हुई थी, जबकि परिजनों का आरोप था कि उनकी हत्या हुई है. इसी को लेकर लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर इकट्ठा हुए थे.
एसएसपी ने बच्चों के मामले पर कहा कि डॉक्टर की रिपोर्ट सबके सामने है. रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. डॉक्टर ने आगे की जांच की सलाह दी है. जब तक पूरी बात साफ न हो जाए, किसी को हिरासत में नहीं लिया जा सकता.
वीडियो: पटना एम्स की कर्मचारी के बच्चे कमरे में जिंदा जले, हत्या या हादसा?