The Lallantop

स्पाइडरमैन का चालान कट गया, वो भी ओडिशा में, जुर्म जान चौंक जाएंगे

Rourkela के Spiderman का पुलिस ने चालान कर उसकी बाइक को भी सीज कर दिया है. युवक ने मोडिफाइड साइलेंसर लगाने के अलावा हेलमेट भी नहीं पहना था.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने स्पाईडरमैन की ड्रेस पहनने वाले का चालान कर दिया है (PHOTO-India Today)

स्पाइडरमैन का फैन कौन नहीं है. पीटर पार्कर ऊर्फ स्पाइडरमैन बिल्डिंग्स पर चढ़ जाता है, एक से एक स्टंट करता है. पर ये सब वो फिल्मों में करता है. लेकिन असल में स्टंट करना स्पाइडरमैन को भारी पड़ गया. ये मामला है ओडिशा के राउरकेला का. यहां एक व्यक्ति स्पाइडरमैन का सूट पहन कर बाइक पर स्टंट कर रहा था. लेकिन ये कोई पिक्चर तो है नहीं कि पुलिस इग्नोर कर दे. लिहाजा स्पाइडरमैन साहब को पुलिस ने धर लिया. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
तेज रफ्तार, बिना हेलमेट के चला रहा था बाइक

राउरकेला में 20 अगस्त को लोग रोज की तरह अपने काम में मशगूल थे. तभी सड़क पर जा रहे एक बाइकर ने उनका ध्यान खींचा. अब इसकी दो वजहें थीं. पहला तो उस बाइकर की गाड़ी का साइलेंसर, जो मोडिफाई किया हुआ था और उससे बहुत तेज आवाज आ रही थी. दूसरा था उस व्यक्ति का हुलिया या यूं कहें कि उसका पहनावा. राइडर ने स्पाइडरमैन का सूट पहन रखा था. लोगों ने फोन निकाला और उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया.  लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. कुछ लोगों को जहां ये मजेदार लगा, वहीं कुछ लोग इसकी हरकत को खतरनाक और लापरवाही भरा कहने लगे.

15 हजार का चालान कट गया 

अब यहां एक राइडर के तौर पर मिस्टर स्पाइडरमैन ने कम से कम तीन गलतियां कीं. पहला तो उसने हेलमेट नहीं लगाया था. दूसरा उसकी बाइक का साइलेंसर मोडिफाई किया हुआ था जिससे बहुत अधिक शोर हो रहा था. तीसरा वो बहुत अधिक स्पीड में गाड़ी चला रहा था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक राउरकेला ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर युवक को ट्रैक कर लिया. कुछ ही देर में पुलिस ने स्पाइडरमैन को ढूंढ लिया. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में युवक की बाइक का चालान कर बाइक को सीज कर दिया.

Advertisement

पुलिस जांच के दौरान युवक अपनी हरकत का कोई कारण नहीं बता पाया. अंततः उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई और पुलिस ने उस पर 15 हजार रुपये का चालान काट दिया. व्यक्ति पर बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाने, स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने और मोडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने के आरोप में जुर्माना लगाया गया.

वीडियो: फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' में मार्वल फैन के लिए क्या खास है?

Advertisement
Advertisement