असम की राजधानी गुवाहाटी में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद उसने पति के शव को घर के अंदर ही दफना दिया. पुलिस ने 38 साल की रहीमा खातून को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मृतक की पहचान 40 साल के सबीयाल रहमान के रूप में हुई है, जो कबाड़ी का काम करते थे. दोनों की शादी को करीब 15 साल हो चुके थे. उनके दो बच्चे भी हैं.
पहले बोली पति काम से केरल गया, फिर बोली अस्पताल गया, अब बोली- मारकर जमीन में गाड़ दिया है
12 जुलाई को मृतक के भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगले ही दिन रहीमा खुद थाने पहुंची और अपराध कबूल कर लिया.
.webp?width=360)
पुलिस के अनुसार, घटना बीती 26 जून को जोयमती नगर, पांडु इलाके में हुई थी. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो बढ़कर हिंसक हो गया. इसके बाद रहीमा ने गुस्से में आकर पति की हत्या कर दी. फिर घर के अंदर ही लगभग पांच फीट गहरा गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया.
पड़ोसियों को तब शक हुआ जब कई दिनों तक सबीयाल रहमान नजर नहीं आए. पहले रहीमा ने लोगों से कहा कि उसका पति केरल काम पर गया है, फिर उसने बयान बदलते हुए कहा कि वह बीमार था और अस्पताल गया है.
12 जुलाई को मृतक के भाई ने जलुकबाड़ी पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगले ही दिन रहीमा खुद थाने पहुंची और अपराध कबूल कर लिया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम गुवाहाटी के DCP पद्मनव बरुआ ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि घटना की रात सबीयाल नशे में था और झगड़े के दौरान उसे गंभीर चोटें आईं जिससे उसकी मौत हो गई. इससे रहीमा घबरा गई और शव को घर के अंदर ही दफना दिया. जैसे ही उसे पता चला कि पुलिस जांच शुरू कर चुकी है, वह गुवाहाटी लौटी और आत्मसमर्पण कर दिया.
इसके बाद पुलिस टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंची और शव को जमीन से निकाला.
पुलिस को शक है कि रहीमा ने यह काम अकेले नहीं किया होगा. डीसीपी ने कहा,
"एक महिला के लिए इतना बड़ा गड्ढा अकेले खोदना मुश्किल है, इसलिए हम यह जांच कर रहे हैं कि किसी और की मदद ली गई थी या नहीं."
फिलहाल मामले की जांच जारी है.
वीडियो: Meerut के बाद अब Jaipur में पत्नी ने प्रेमी साथ मिलकर पति की हत्या की, ऐसे पकड़े गए?