The Lallantop

कपास, तिलहन और टेक्सटाइल में कारोबार करने वाली कंपनी स्टॉक मार्केट में आपको स्टील जैसा मजबूत बना देगी

स्टॉक की टॉक में आज बात होगी BAJAJ STEEL INDUSTRIES LIMITED की जो एग्रीकल्चर के साथ इंडस्ट्री के लिए भी मशीनें बना रहा है. कॉटन जिनिंग में तो इसे महारथ हासिल है.

Advertisement
post-main-image
BAJAJ STEEL INDUSTRIES LIMITED

ऐसा कहा जाता है कि चिट्ठी पर अगर स्वर कोकिला लता मंगेशकर का सिर्फ नाम लिख जाए तो वो उनके मुंबई वाले घर तक पहुंच जाती थी. मतलब पता लिखने की भी जरूरत नहीं थी. सिर्फ नाम ही काफी है. ऐसे ही कुछ नाम शेयर मार्केट में भी मौजूद हैं. ऐसी कंपनियां जिनका नाम ही काफी है. सालों से नहीं बल्कि दशकों से कारोबार कर रही हैं. स्टॉक की टॉक में आज ऐसी ही एक कंपनी की बात करेंगे जो पिछले 6 दशकों से बाजार में है. कंपनी का कारोबार एशिया, अफ्रीका, अमेरिका में फैला हुआ है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

स्टॉक की टॉक में आज बात होगी BAJAJ STEEL INDUSTRIES LIMITED की जो एग्रीकल्चर के साथ इंडस्ट्री के लिए भी मशीनें बना रहा है. कॉटन जिनिंग में तो इसे महारथ हासिल है.

Bajaj Steel का 'लोहा'

1140 करोड़ के मार्केट कैप वाली बजाज स्टील साल 1961 से बाजार में है. कंपनी कपास, तिलहन और टेक्सटाइल में कारोबार करती है. कंपनी अगले 3-4 सालों में अपने इलेक्ट्रिकल पैनल और हेवी इंजीनियरिंग पोर्टफोलियो में 300-350 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करने वाली है. कंपनी का लक्ष्य अगले तीन सालों में अपने कारोबार को तीन गुण करना है. कंपनी ने साऊथ अमेरिका में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए ब्राजील में दो कंपनियों के साथ साझेदारी की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ठंडी हवा का कारोबार करने वाली इस कंपनी के शेयर आपकी जेब गरम कर देंगे

हमारे एक्सपर्ट क्लाइम्ब कैपिटल वित्तीय वर्ष 2026 में कंपनी का कारोबार 710-720 करोड़ होने की उम्मीद कर रहे हैं. EBITDA भी 90 करोड़ से 125 करोड़ तक जाने की उम्मीद है. EBITDA मार्जिन मतलब कंपनी की वो कमाई जो ब्याज, टैक्स घटाव (Depreciation) और मूल्यह्रास (Amortization) के पहले होती है. उदाहरण के लिए अगर कंपनी का रेवेन्यू 5 लाख है और EBITDA 1 लाख है तो EBITDA मार्जिन 20 फीसदी हुआ. क्लाइम्ब कैपिटल, बजाज स्टील का PAT भी 110–115 करोड़ होने की उम्मीद कर रहा है. PAT यानी सारे खर्चे, टैक्स वगैरा काटकर होने वाला मुनाफा. माने देश की इस 60 साल से ज्यादा पुरानी कंपनी में पैसा लगाने का मतलब मुनाफा ही मुनाफा होगा.

एक्सपर्ट का परिचय: क्लाइम्ब कैपिटल मुंबई स्थित सेबी से पंजीकृत सलाहकार फर्म है. क्लाइम्ब छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक पर फोकस करता है. क्लाइम्ब सही मूल्य पर ऐसे स्टॉक्स खोजने में मदद करता है जिससे ग्राहक लंबे समय तक लगातार रिटर्न कमा सकें. SEBI registration no :- INH000018151

Advertisement

चेतावनी: स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह सभी निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है. इसलिए यदि आपको किसी एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह पर कोई संदेह है, तो आप किसी स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले सकते हैं.
 

वीडियो: अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Jefferies Report में पता चला, भारत से क्यों नाराज हैं ट्रंप?

Advertisement