चीन के तियानजिन में चल रहे SCO समिट में दुनिया के एक से एक बड़े लीडर्स जुटे हैं. बावजूद इसके यह SCO समिट एक और खास चीज के लिए जाना जा रहा है. वे हैं यहां इस्तेमाल में लाए जाने वाले रोबोट. ये रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं. खाना हो, पानी हो या आइसक्रीम सर्व करने की बात, ये रोबोट बिना किसी गलती के इन कामों को अंजाम दे रहे हैं.
SCO में दिल जीत रहे ये रोबोट, बिना गलती के कर रहे काम, आइसक्रीम तक बनाकर दे रहे
SCO AI Robot: यह रोबोट समिट के शेड्यूल और कार्यक्रमों के बारे में सटीक जानकारी देने में माहिर है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के बीच सांस्कृतिक और भाषाई अंतर को भी आसानी से दूर कर रहा है. इसके साथ ही ये रोबोट्स समिट के दौरान चीनी पारंपरिक कला और हस्तकला का भी प्रदर्शन कर रहे हैं.


ऐसे ही एक रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑर्डर करते ही रोबोट अपने काम में लग जाता है. वह पहले कप उठाता है और फिर उसमें आईसक्रीम निकालकर रख देता है. इन रोबोट्स के पास एक डिजिटल स्क्रीन होती है, जिसमें लोग अपनी पसंद का फ्लेवर चुन सकते हैं. इसके बाद, रोबोट खुद ही तरीके से आइसक्रीम तैयार करता है और उसे वहां मौजूद लोगों को सौंपता है. ये रोबोट्स समिट में आने वाले लोगों का दिल जीत रहे हैं.
खास बात यह है कि इस तरह के रोबोट का इस्तेमाल पूरे सम्मेलन में हो रहा है. कॉफी शॉप से लेकर पार्क, शॉपिंग मॉल जैसी जगहों पर ये रोबोट काम कर रहे हैं. आमतौर पर ऐसे रोबोट ऑडियो से भी जुड़े होते हैं और लोगों की आवाज सुनकर काम करते हैं. इसके अलावा भी चीन के कई अन्य रोबोट चर्चा में हैं. एक रोबोट ऐसा भी है, जो इंसानों से आसानी से बात कर सकता है और उन्हें अलग-अलग जानकारी दे सकता है.
विशेष रूप से डिजाइन किया गया रोबोट Xiao He SCO कवर करने वाले पत्रकारों और अन्य लोगों की मदद के लिए तैनात है. Xiao He रोबोट पत्रकारों के लिए विशेष हेल्प डेस्क पर काम कर रहा है. ये रोबो तीन भाषाओं में बात कर सकता है. यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स तकनीक का उपयोग करते हुए समिट के बारे में पूछे गए सवालों का सही और सटीक जवाब दे रहा है. इसके अलावा, यह रोबोट किसी भी व्यक्ति के भावनात्मक स्वर को पहचान सकता है और उसी मुताबिक जवाब देता है.
Xiao He अपने इंट्रोडक्शन में कहती है,
“मैं Xiao He हूं, एक अत्याधुनिक humanoid AI सहायक, जो 2025 SCO समिट में पत्रकारों और प्रतिनिधियों की मदद करती हूं. मेरे पास तीन भाषाओं में संवाद करने की क्षमता है. मैं शिखर सम्मेलन से जुड़ी जानकारी को तुरंत प्रोसेस कर सकती हूं.”
यह रोबोट समिट के शेड्यूल और कार्यक्रमों के बारे में सटीक जानकारी देने में माहिर है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के बीच सांस्कृतिक और भाषाई अंतर को भी आसानी से दूर कर रहा है. इसके साथ ही ये रोबोट्स समिट के दौरान चीनी पारंपरिक कला और हस्तकला का भी प्रदर्शन कर रहे हैं.
वीडियो: PM Modi चीन गए और Xi Jinping से मिले, अब Donald Trump ने क्या किया?