The Lallantop

बच्चों के सू-सू में अंडे उबाल कर क्यों खातें हैं इस शहर के लोग? वजह जान माथा पीट लेंगे

इस डिश को बेचने वाले कई लोकल वेंडर ये बताते हैं कि Virgin Boy Egg को खाने के कई फायदे हैं. दावा है कि इससे हीट स्ट्रोक नहीं लगता. और तो और हड्डियों, जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलती है. एक दुकानदार तो ये भी बताते हैं कि ये डिश एकदम खुशबूदार होती है.

Advertisement
post-main-image
चीन में सुसू में अंडे उबाल कर खाने का चलन है (PHOTO- nom nom paleo)

चीन में खाई जाने वाली डिशेज पूरी दुनिया में फेमस हैं. वहां की चाऊमीन, स्प्रिंग रोल्स, सूप और डंपलिंग तो दिल्ली के स्ट्रीट फूड का अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं. लेकिन चीन के एक शहर में एक ऐसी पारंपरिक डिश खाई जाती है जिसे देख कर शायद नाक-भौं सिकोड़ (Weird Food) लें. इस डिश का नाम है वर्जिन बॉय एग (Virgin Boy Eggs). ये वहां की एक यूनिक और काफी पसंद की जाने वाली डिश है. और तो और इसे हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है. दिलचस्प बात ये है कि इन अंडों को उबालने के लिए प्राइमरी स्कूल के बच्चों का मूत्र (Urine) इस्तेमाल किया जाता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
स्कूलों के बाहर बाल्टी लगा कर इकठ्ठा करते हैं मूत्र 

अक्षय कुमार की मूवी भूल भुलैया में अक्षय के किरदार आदित्य का एक डायलॉग है. रात को महल में वो चंदू से पूछता है, - 'इतना सुसु लाते कहां से हो तुम?' यही सवाल चीन के डोंगयांग शहर के रहने वालों से भी पूछा जा सकता है कि ठीक है आप सुसु में ही अंडे उबालो, लेकिन इतना लाओगे कहां से?

इसका जवाब है स्कूल से. दरअसल वर्जिन बॉय एग की डिश के लिए 10 साल से कम के बच्चों का मूत्र ही मुफीद माना जाता है. इसलिए वहां के लोग शहर के प्राइमरी स्कूलों के टॉयलेट के बाहर बेसिन और बाल्टी लगाकर रखते हैं. वहीं से इतना सुसु इकट्ठा किया जाते है जो पूरे डोंगयांग को वर्जिन बॉय एग खिलाने में इस्तेमाल होता है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे कोई वजह नहीं है कि आखिर क्यों इसे बनाने के लिए छोटे बच्चों का ही मूत्र इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अब जो है, सो है.

Advertisement

इस पूरी डिश को बनाने की एक पूरी प्रक्रिया है. पहले अंडों को मूत्र में भिगो कर रखा जाता है. इसके बाद उन्हें मूत्र में ही उबाला जाता है. अंडे उबल जाने के बाद उनके छिलके खुद से क्रैक कर जाते हैं. इसके बाद उन्हें कुछ घंटों तक मूत्र में ही छोड़ दिया जाता है जिससे अंडे, बच्चों के मूत्र को अच्छी तरह से सोख लें. इस पूरी डिश को तैयार करने में पूरा दिन लग जाता है.

(यह भी पढ़ें: मार्केट में आया नया पिज्जा, ब्रेड की जगह जो भरा है जानकर पिज्जा खाना छोड़ देंगे!)

हीट स्ट्रोक और जोड़ों का दर्द ठीक करने का दावा 

इस डिश को बेचने वाले कई लोकल वेंडर ये बताते हैं कि वर्जिन बॉय एग को खाने के कई फायदे हैं. दावा है कि इससे हीट स्ट्रोक नहीं लगता. और तो और हड्डियों, जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलती है. एक दुकानदार तो ये भी बताते हैं कि ये डिश एकदम खुशबूदार होती है. वो ये भी बताते हैं कि उनका परिवार लगभग हर टाइम के खाने में इस डिश को शामिल करता है. पूरे डोंगयांग में हर कोई इस डिश को पसंद करता है.

Advertisement

वीडियो: खाने से जुड़ी भ्रांतियों पर एक्सपर्ट न क्या बताया? चाय को दोबारा गर्म करना चाहिए या नहीं?

Advertisement