The Lallantop

आसिम मुनीर के हाथ में चीनी मिसाइल की तस्वीर, ओवैसी बोले- 'इन नालायकों को... '

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को ‘जोकर’ बता दिया. उन्होंने ये तक कहा कि नकल करने के लिए अकल होनी चाहिए, लेकिन पाकिस्तानी हुक्मरान और वहां के जनरलों के पास वो भी नहीं है.

post-main-image
कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बात करते हुए औवैसी. (तस्वीर : ANI)

AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बात करते हुए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने उस तस्वीर को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा जिसे जनरल आसिम मुनीर ने पीएम शहबाज शरीफ को बतौर गिफ्ट सौंपा था. ये तस्वीर एक मिसाइल लॉन्चिंग की थी. लेकिन इसका पाकिस्तानी सेना से कोई लेना देना नहीं था. ये चीनी मिलिट्री ड्रिल के दौरान ली गई तस्वीर थी. इसी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को ‘जोकर’ बता दिया. उन्होंने ये तक कहा कि नकल करने के लिए अकल होनी चाहिए, लेकिन पाकिस्तानी हुक्मरान और वहां के जनरलों के पास वो भी नहीं है.

हाल में ओवैसी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ डेलीगेशन पर निकले हैं. इस दौरान वे कई देशों की यात्रा कर आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखेंगे. इस बीच सोमवार 27 मई को उनका एक वीडियो सामने आया. इसमें ओवैसी ने कहा,

“कल पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फोटो गिफ्ट की... ये बेवकूफ जोकर भारत से कॉम्पिटिशन करना चाहते हैं. इन लोगों ने साल 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की एक तस्वीर को भारत के खिलाफ सफल मिलिट्री ऑपरेशन के तौर पर पेश किया. जबकि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर और प्रधानमंत्री वहां मौजूद थे. पाकिस्तान इसी तरह के कामों में लिप्त है.”

ओवैसी ने तंज करते हुए आगे कहा,

“बचपन में हम नकल करने के लिए, पढ़ने वाले बच्चे की बगल में बैठते थे. नकल करने के लिए अकल की जरूरत होती है और इन नालायकों को अकल भी नहीं है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, फील्डमार्शल की मौजूदगी में झूठ बोला जाता है, इसलिए पाकिस्तान पर रत्ती भर भी भरोसा न करें.”

ओवैसी जिस तस्वीर का जिक्र कर रहे थे, वो PHL-03 की है जो कि मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर है. इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, इसे चीन ने बनाया है. पहली बार इस फोटो को साल 2019 में शेयर किया गया था. इस तस्वीर को फोटोग्राफर हुआंग हाई ने क्लिक किया था. बीते पांच सालों में इसका इस्तेमाल कई बार किया जा चुका है.

हाल में इस तस्वीर को पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तरफ से आयोजित एक हाई-प्रोफाइल डिनर में देखा गया. बाद में पता चला कि इस तस्वीर का पाकिस्तानी सेना से कोई लेना-देना ही नहीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर जनरल मुनीर और पाकिस्तानी सेना की जमकर खिंचाई की गई.

वीडियो: जश्न मना रहे थे फुटबॉल फैंस, तेज रफ्तार कार ने कुचल डाला