The Lallantop

"रेप, गैंग रेप, मर्डर और एसिड अटैक तक की धमकियां..." अपूर्वा मखीजा के इंस्टा पर लोगों ने भद्देपन की हदें पार कर दीं

India's Got Latent Controversy: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने एक विवादित चुटकुला सुनाया. इस शो में जज के तौर पर अपूर्वा भी मौजूद थीं. उन्होंने भी एक चुटकुला सुनाया. इसी के बाद से उनके लिए हेट कॉमेंट्स किए जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
अपूर्वा मखीजा को हत्या और रेप की धमकियां मिल रही हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija Gets Rape Threats) ने पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम से सभी पुराने पोस्ट डिलीट कर दिए थे. अब उन्होंने एक नया पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पुराने पोस्ट पर उन्हें धमकियां और गालियां दी जा रही थीं. पोस्ट में लगे स्क्रीनशॉट्स से पता चलता है कि कॉमेंट करने वालों ने सारी हदें पार कर दी हैं. कुछ लोग तो मखीजा को सीधे मैसेज भी कर रहे हैं—रेप, गैंगरेप, मर्डर और एसिड अटैक तक की धमकियां दी जा रही हैं.

Advertisement

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने एक विवादित चुटकुला सुनाया था. शो के एपिसोड में जज के तौर पर अपूर्वा भी मौजूद थीं. उन्होंने भी एक चुटकुला सुनाया. इसके बाद से ही उनके लिए हेट कॉमेंट्स किए जा रहे हैं. ऐसे सैकड़ों कॉमेंट्स और मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद अपूर्वा ने लिखा कि ये तो महज एक प्रतिशत भी नहीं हैं.

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद

फरवरी में महाराष्ट्र साइबर सेल ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद को लेकर अपूर्वा मखीजा का बयान दर्ज किया था. इससे पहले वे राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के ऑफिस भी गई थीं, जहां उन्होंने लिखित रूप से माफी मांगी थी. इस मामले में सोशल इंफ्लुएंसर्स आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर भी आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बचपन का ट्रॉमा, मां की गालियां... कहानी 'डॉर्क कॉमेडी किंग' समय रैना की, जिनका समय अब ठीक नहीं चल रहा

इलाहाबादिया इस विवाद को लेकर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांग चुके हैं. उन्होंने स्वीकार किया था कि उनकी टिप्पणियाँ न केवल अनुचित थीं, बल्कि उनमें हास्य का भी अभाव था. उन्होंने कहा था कि वह कॉमेडी के विशेषज्ञ नहीं हैं और "परिवार" वह आख़िरी चीज़ होगी जिसका वे कभी अनादर करेंगे. 6 अप्रैल को समय रैना गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए थे. उन्होंने कहा कि शो के दौरान सब कुछ प्रवाह में हुआ, कुछ भी सोच-समझकर नहीं किया गया. उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी माँगी. विवाद के बाद रैना ने यूट्यूब से इस शो के सभी एपिसोड हटा लिए थे.

वीडियो: India's Got Latent: रणवीर इलाहाबादियो को मिली राहत पर समय रैना पर बरसा सुप्रीम कोर्ट

Advertisement

Advertisement