The Lallantop

स्कूल टीचर की मार से बच्ची की खोपड़ी में फ्रैक्चर, मां भी उसी स्कूल में पढ़ाती है

बच्ची की मां उसी स्कूल में साइंस की टीचर हैं. उन्हें पहले तो चोट की गंभीरता का अंदाजा नहीं हुआ. जब उनकी बेटी ने तेज सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत की, तो वो उसे कई अस्पतालों में ले गईं.

Advertisement
post-main-image
सीटी स्कैन किया गया तो पता चला कि बच्ची की खोपड़ी में फ्रैक्चर है. (फोटो- इंडिया टुडे)

एक छठवीं क्लास की छात्रा के सिर पर इतनी जोर से मारा गया कि उसकी खोपड़ी में फ्रैक्चर हो गया. बच्ची के साथ ऐसी निर्ममता किसी और ने नहीं बल्कि उसकी क्लास टीचर ने बरती. आरोप है कि बच्ची के शरारत करने से गुस्साई टीचर ने उसे बुरी तरह पीटा. इस मारपीट में स्टील का टिफिन बच्ची के सिर पर इतनी जोर से हिट किया कि उसमें फ्रैक्चर हो गया. अब बच्ची की हालत गंभीर है. उसका इलाज चल रहा है. बच्ची के पेरेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
टीचर ने छात्रा का सिर फोड़ा

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हैरान करने वाली ये घटना आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की है. जहां सात्विका नागश्री नाम की छात्रा के सिर पर उसकी हिंदी टीचर सलीमा बाशा ने स्कूल बैग से हिट किया. बैग के अंदर स्टील का लंच बॉक्स रखा हुआ था. पुलिस ने बताया कि क्लास में छात्रा ने कुछ शरारत की थी, जिसके बाद टीचर ने गुस्से में आकर उसे मारा था.

परिवार ने शिकायत दर्ज कराई

बच्ची की मां भी उसी स्कूल में साइंस की टीचर हैं. उन्हें पहले तो चोट की गंभीरता का अंदाजा नहीं हुआ. जब उनकी बेटी ने तेज सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत की, तो वो उसे कई अस्पतालों में ले गईं. इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. वहां जब सीटी स्कैन किया गया तो पता चला कि उसकी खोपड़ी में फ्रैक्चर है.

Advertisement

परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी टीचर और स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. पुंगनूर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बच्चे का हाथ टूटा था

इससे पहले आंध्र प्रदेश के ही विशाखापत्तनम में ऐसी ही घटना हुई थी. मधुरवाड़ा इलाके में बने तनुश स्कूल के एक टीचर पर आठवीं कक्षा के एक छात्र का हाथ तोड़ने का आरोप लगा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीचर ने कथित तौर पर लोहे की मेज से छात्र के हाथ पर हिट कर दिया था. घटना में छात्र को कई फ्रैक्चर आए थे. डॉक्टरों ने पुष्टि की थी कि लड़के का हाथ तीन जगहों से टूट गया था. टीचर की पहचान मोहन के रूप में हुई थी. वो सोशल साइंस का टीचर है.

वीडियो: दिल्ली में BMW से एक्सीडेंट में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, इलाज के लिए नजदीकी के बजाए 22 किमी दूर ले गई

Advertisement

Advertisement