The Lallantop

BJP ने पोस्टर में पीएम मोदी की मां को 'दुर्गा' दिखाया, पता है राहुल-अखिलेश-तेजस्वी को क्या बनाया?

Bihar BJP ने पटना में PM Modi के जन्मदिन के मौके पर पोस्टर लगाए. इनमें उनकी मां हीराबेन को Maa Durga बताया गया. वहीं, विपक्षी नेताओं को राक्षस के रूप में दिखाया गया है.

Advertisement
post-main-image
पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बिहार BJP ने ये पोस्टर्स लगाए हैं. (फोटो- इंडिया टुडे)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बिहार इकाई ने पटना में पोस्टर्स लगाए हैं. इनमें पीएम मोदी की दिवंगत मां हीराबेन को 'देवी दुर्गा' और प्रधानमंत्री को उनके चरणों में बैठे 'शेर' के रूप में दिखाया गया है. वहीं, समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव को ‘राक्षस’ के रूप में भी दिखाया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीएम मोदी और उनकी मां के कथित अपमान को लेकर जारी विवाद के बीच, बिहार BJP ने ये कदम उठाया है. हालिया विवाद पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन के AI जनरेटेड वीडियो से जुड़ा है जिसने कांग्रेस ने अपने एक एक्स हैंडल से पोस्ट किया था. पटना हाई कोर्ट ने आज, 17 सितंबर को इस 36 सेकेंड के वीडियो को तुरंत हटाने का आदेश दिया. कोर्ट ने इसे प्राइवेसी और सम्मान के अधिकारों का उल्लंघन बताया है.

ये वीडियो बिहार कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किया था. वीडियो को AI जनरेटेड मार्क किया गया था. विवादित वीडियो में पीएम मोदी अपनी दिवंगत मां को सपने में देख रहे थे. सपने में उनकी मां उनकी राजनीति की आलोचना करती दिख रही थीं. ये वीडियो बिहार चुनाव से जोड़कर बनाया गया था.

Advertisement

इससे पहले 27 अगस्त को दरभंगा में भी विवाद हुआ था. जहां कांग्रेस और RJD के 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से कथित तौर पर मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों के साथ नारे लगाए गए. पीएम मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना को ‘देश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान’ बताया. उन्होंने पूछा,

मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, तो फिर राजद और कांग्रेस ने उन्हें गालियां क्यों दीं?

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि जो लोग ऐसी गालियां देते हैं, वो महिलाओं को कमजोर समझने वाली मानसिकता का परिचय देते हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना ने न सिर्फ उनका, बल्कि देश की हर महिला का अपमान किया है. PM मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करते हुए यह बात कही थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'अडानी बोले- मोदी मेरे पुराने वफादार', पीएम के बर्थडे पर कांग्रेस का AI वीडियो

इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनका 75वां जन्मदिन 75 वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा और दूध अर्पण के साथ मनाया गया.

वीडियो: पप्पू यादव ने मंच पर पीएम मोदी के कान में क्या कहा?

Advertisement