The Lallantop

डेटिंग ऐप पर मिले फिर 16 साल के लड़के का किया यौन शोषण, नेता-अफसर सहित 15 पर आरोप

Kerala Police ने बताया कि लड़के की आरोपियों से डेटिंग ऐप पर मुलाकात हुई थी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब लड़के की मां ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा और उन्हें शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने अब तक 14 मामले दर्ज किए हैं (सांकेतिक फोटो: आजतक)

केरल के कासरगोड जिले में एक 16 साल के लड़के का कम से कम 15 लोगों ने यौन शोषण किया. पीड़ित एक डेटिंग ऐप के जरिए आरोपियों के संपर्क में आया था. इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक सहायक शिक्षा अधिकारी और एक रेलवे सुरक्षा बल का सदस्य शामिल है. पुलिस ने बताया कि कुछ आरोपी फरार हैं, जिनमें एक स्थानीय नेता भी शामिल है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कासरगोड जिले के SP विजय भारत रेड्डी ने बताया कि लड़के की आरोपियों से डेटिंग ऐप पर मुलाकात हुई थी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब लड़के की मां ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा और उन्हें शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने राज्य की ‘चाइल्ड प्रोटेक्शन हेल्पलाइन’ को सूचित किया, जिसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई और पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज किए. 

SP विजय भारत रेड्डी ने कहा कि ऐप से जुड़ने के लिए यूजर को डिक्लेरेशन देना होता है कि वह 18 साल से ज्यादा उम्र का है. चूंकि लड़के के पास खुद का मोबाइल फोन था, इसलिए नाबालिग होने के बावजूद उसने जानबूझकर ऐप पर खुद को बालिग घोषित कर दिया. आगे कहा,

Advertisement

ऐसा लगता है कि उसके मोबाइल फोन पर उसके माता-पिता का कोई कंट्रोल नहीं है और पिछले दो सालों से उसका शोषण हो रहा है.

अधिकारी ने यह भी बताया कि पुलिस ने अब तक 14 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें करीब 15 लोग शामिल हैं. फरार लोगों में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की यूथ लीग का एक कार्यकर्ता भी शामिल है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों की उम्र 25 से 51 साल के बीच है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग छात्र को नंगा करके डांस कराया, यौन उत्पीड़न किया, 6 सीनियर छात्र गिरफ्तार हुए हैं

Advertisement

कासरगोड में हुई 8 घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है. इसमें एक DSP और चार इंस्पेक्टर शामिल हैं. इसके साथ ही 6 मामले कन्नूर, कोझिकोड और एर्नाकुलम जिलों में ट्रांसफर कर दिए गए हैं, जहां कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की घटनाएं हुई हैं.

वीडियो: मदरसे के छात्र के साथ यौन शोषण, फिर हत्या करके शव सेप्टिक टैंक में फेंका

Advertisement