राजस्थान के अलवर जिले के अलग-अलग इलाकों में आवारा कुत्तों के हमले में (Stray Dog Attack) तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ितों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है, जिसके शरीर पर कई गहरी चोटें आई हैं. इलाज के लिए परिवार ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.
आवारा कुत्तों ने तीन बच्चों को नोच डाला, बच्ची की आंख-चेहरे पर लगी गंभीर चोट
Rajasthan के अलवर में कुत्ते के काटने के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि स्थिति चिंताजनक हो गई है, खासकर बच्चों के लिए, क्योंकि लगभग रोज ही नए मामले सामने आ रहे हैं.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन साल की अनिका अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक गली के कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसकी आंख, चेहरे, पेट और जांघ पर गहरी चोटें आईं है. इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा है. उनका कहना है कि बार-बार अपील करने के बावजूद पुलिस और अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
एक दूसरे मामले में, अलवर शहर में 12 साल का रोहित सैनी पर आवारा कुत्तों ने घर से बाहर निकलते ही हमला कर दिया. कुत्तों ने उसके दोनों पैर नोच डाले, जिससे उसके शरीर पर गहरे घाव हो गए हैं और उसे 15 टांके लगाने पड़े.
इसी तरह, ट्यूशन क्लास से अपने चचेरे भाइयों के साथ घर लौट रहे देव यादव पर गली के कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने उसके पैरों और उंगलियों को काट लिया, जिससे उसका काफी खून बह गया.
ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों ने किया छात्रा पर अटैक, गाल दो हिस्सों में बंट गया, चेहरे पर आए 17 टांके
अलवर में बढ़ते हमलेरिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के अलवर में कुत्ते के काटने के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि स्थिति चिंताजनक हो गई है, खासकर बच्चों के लिए, क्योंकि लगभग रोज ही नए मामले सामने आ रहे हैं. परिवारों का कहना है कि वे अपने बच्चों को बिना किसी डर के घर से बाहर नहीं निकलने दे सकते. एक परिजन ने रोते हुए कहा,
अगर हमें ही इलाज का खर्च खुद उठाना है, सुरक्षा सुनिश्चित करनी है, तो सरकार और नगर निगम के अधिकारी किस काम के हैं?
ये मामले ऐसे वक्त में सामने आ रहे हैं. जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों से जुड़े अपने पिछले आदेश में संशोधन किया. कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों को नसबंदी के बाद सड़कों पर छोड़ा जा सकता है.
वीडियो: आवारा कुत्तों के हमले में बच्ची की मौत, HC ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब