आवारा कुत्तों ने किया छात्रा पर अटैक, गाल दो हिस्सों में बंट गया, चेहरे पर आए 17 टांके
Kanpur में तीन आवारा कुत्ते अचानक BBA की छात्रा पर झपट पड़े. हमले में उसका दाहिना गाल फटकर दो टुकड़ों में बंट गया, जबकि उसकी नाक और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी काटने के कई निशान हैं. भागने की कोशिश करने के बावजूद, कुत्तों ने उसे फिर से पकड़ लिया और सड़क पर पटक दिया.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा पर आवारा कुत्तों ने बेरहमी से हमला (Stray Dog Attack) कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके चेहरे पर गहरी चोटें आईं है. जिसकी वजह से डॉक्टरों को उसके गाल पर 17 टांके लगाने पड़े.
क्या है पूरा मामला?इंडिया टुडे से जुड़े सिमर सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 20 अगस्त को कानपुर के श्याम नगर में घटित हुई. बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों और बंदरों के बीच कथित तौर पर भीषण लड़ाई हो रही थी. इसी अफरा-तफरी के बीच, तीन आवारा कुत्ते अचानक छात्रा पर झपट पड़े. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल छात्रा की पहचान एलन हाउस रूमा कॉलेज में BBA लास्ट ईयर की स्टूडेंट वैष्णवी साहू के तौर पर हुई है.
परिजनों के मुताबिक, कुत्तों ने उसे जमीन पर घसीटकर गिरा दिया और उसके चेहरे और शरीर को नोच डाला. हमले में उसका दाहिना गाल फटकर दो टुकड़ों में बंट गया, जबकि उसकी नाक और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी काटने के कई निशान हैं. भागने की कोशिश करने के बावजूद, कुत्तों ने उसे फिर से पकड़ लिया और सड़क पर पटक दिया.
उसकी चीखें सुनकर स्थानीय लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े और कुत्तों को भगाया. तब तक वैष्णवी बुरी तरह से घायल हो गई और उसका खून बुरी तरह बह चुका था. उसके परिवार वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे कांशीराम अस्पताल ले गए. जहां उसका उपचार किया गया. डॉक्टरों ने उसके गाल और नाक पर 17 टांके लगाए. परिवार के सदस्यों ने बताया कि अब वह कुछ खा नहीं पा रही है. सिर्फ स्ट्रॉ के जरिए उसे तरल पदार्थ दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पालतू कुत्ते ने बिना बात महिला को काट खाया, मालिक आराम से चलता बना
परिवार ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. परिवार ने कहा कि सरकार को इन कुत्तों के लिए कुछ करना चाहिए. या तो इन्हें पकड़कर ले जाएं या फिर शेल्टर हाउस में रखें. लेकिन इन्हें सड़कों से हटा दिया जाना चाहिए ताकि किसी और की बेटी को इस तरह की तकलीफ न झेलनी पड़े.
यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है. जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों से जुड़े अपने पिछले आदेश में संशोधन किया. कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों को नसबंदी के बाद सड़कों पर छोड़ा जा सकता है.
वीडियो: लिफ्ट में कुत्ता ले जा रहा था शख्स, महिला से लड़ाई हो गई