The Lallantop

अलीगढ़ में शादी से ऐन पहले दुल्हन छोड़ होने वाली सास के साथ फरार हुआ दूल्हा

महिला के पति ने बताया कि वो घर में रखे साढ़े 3 लाख रुपये कैश और 5 लाख रुपये के आस-पास के जेवर लेकर चली गई.

Advertisement
post-main-image
लड़की ने इस पूरे मामले पर कहा कि उसे इस धोखे से गहरा आघात लगा है. (फोटो- इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश में एक ऐसा कांड सामने आया है जिसे सुनकर दिमाग चकरा जाए. यहां एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ चली गई. ये घटना शादी के ठीक पहले हुई, जिसने दुल्हन और उसके परिवार को सदमे में डाल दिया है. महिला गहने और कैश भी साथ लेकर गई. दुल्हन ने कहा है कि वो अपनी मां और मंगेतर से सिर्फ अपने गहने और नकदी वापस चाहती है. ये घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

आजतक से जुड़े मोहम्मद अकरम खान की रिपोर्ट के मुताबिक मामला अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके का है. यहां शिवानी नाम की लड़की की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. लेकिन शादी के कुछ दिन पहले शिवानी की मां बेटी के मंगेतर के साथ चली गई. महिला के पति ने बताया,

“दोनों पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के करीब आ रहे थे. लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये रिश्ता इतना आगे बढ़ जाएगा. मैं बेंगलुरु में काम करता हूं, 3 महीने में एक बार घर आता हूं.”

Advertisement

परिवार वालों ने पहले तो सोचा कि शायद कोई आपात स्थिति होगी, लेकिन जब दुल्हन के गहने और नकदी भी गायब मिले तो सच्चाई सामने आई. पता चला कि मां और मंगेतर ने मिलकर ये सारा सामान लिया और घर से चले गए. महिला के पति ने बताया कि वो घर में रखे साढ़े 3 लाख रुपये कैश और 5 लाख रुपये के आस-पास के जेवर लेकर चली गई है.

लड़की ने क्या बताया?

लड़की ने इस पूरे मामले पर कहा कि उसे इस धोखे से गहरा आघात लगा है. उसने कहा,

"मुझे न तो अपनी मां से कोई शिकायत है और न ही अपने मंगेतर से. बस इतना चाहती हूं कि वो मेरे गहने और पैसे लौटा दें, जो शादी के लिए रखे गए थे."

Advertisement

परिवार ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि वो दोनों की तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

वीडियो: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में होली मिलन को लेकर क्या विवाद हुआ?

Advertisement