The Lallantop

AI की महिला पायलट का शव मिला, परिवार का आरोप, 'बॉयफ्रेंड नॉनवेज के लिए बेइज्जत करता था'

Air India Pilot Death: 25 नवंबर को 25 साल की सृष्टि तुली की किराए के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद उनके कथित बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
post-main-image
एयर इंडिया की एक महिला पायलट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर-AI)

मुंबई में एयर इंडिया की एक महिला पायलट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने उसके कथित बॉयफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मृतक पायलट के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसका साथी अक्सर उसे 'सार्वजनिक रूप से अपमानित’ करता था. उसे नॉन-वेज खाने से भी रोकता था.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े दिपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मुंबई के अंधेरी की है. पुलिस ने बताया कि सोमवार, 25 नवंबर को 25 साल की सृष्टि तुली अपने किराए के घर में मृत पाई गईं. प्रारंभिक जांच के बाद सृष्टि के कथित बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को उनके मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आदित्य काफी समय से पायलट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है, लेकिन अभी तक पास नहीं हो पाया था. पुलिस ने बताया कि वह अधिकतर तुली के घर आता-जाता था.

पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ था. सृष्टि ने उसे फोन पर आत्महत्या करने की बात कही थी. आदित्य उसके बाद सृष्टि के घर पहुंचा. देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने आगे बताया कि आदित्य ने चाबी बनाने वाले को लाकर दरवाजा खोला. अंदर सृष्टि बेहोश हालत में पड़ी हुई थी. आदित्य उसे पासे के हॉस्पिटल में लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने महिला पायलट को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और सृष्टि के परिजनों की दी गई.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मामले दर्ज FIR में बताया गया है कि दोनों की मुलाकात 2 साल पहले दिल्ली में कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) की ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. उसके बाद सृष्टि की एयर इंडिया में नौकरी लग गई. जून 2023 में वो मुंबई चली गईं. उसके बाद आरोपी आदित्य भी मुंबई आकर रहने लगा था.

रिपोर्ट के मुताबिक सृष्टि का परिवार यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है. उनके चाचा विवेक कुमार ने बताया,

“आदित्य अक्सर सृष्टि को अपमानित करता था. जिसकी वजह से वह मानसिक रूप में परेशान रहती थी. घटना वाले दिन (सृष्टि ने) मां से फोन पर बात की, लेकिन किसी तरह की चिंता में नहीं दिखी. जरूर बाद में झगड़े के बाद ही उसकी मौत हुई है.”

Advertisement

विवेक कुमार ने आगे बताया,

“पोस्टमार्टम रिपोर्ट आत्महत्या की ओर इशारा कर रही है. लेकिन परिवार को संदेह है कि आदित्य ने कोई नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी. सृष्टि को गोरखपुर से महिला पायलट बनने के बाद सीएम योगी ने सम्मानित किया था.”

पवई पुलिस स्टेशन निरीक्षक जितेंद्र सोनवणे ने बताया कि सृष्टि के परिवार की शिकायत पर आदित्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उसे BNS की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार किया है. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण आत्महत्या है. इसके अलावा सृष्टि के फोन को फॉरेंसिक लैब भेजकर जांचा जा रहा है. परिवार, दोस्त और रूममेट के बयान लिए गए हैं.

बुधवार, 27 नवंबर को सृष्टि का गोरखपुर में अंतिम संस्कार किया गया. बताया गया कि सृष्टि तुली एक सैनिक परिवार से थीं. उनके दादा नरेंद्र तुली 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे. वहीं उनके चाचा भी भारतीय सेना में कार्यरत थे.

वीडियो: नोएडा पुलिस की कस्टडी में रेप के आरोपी की 'सुसाइड' से मौत, पूरी चौकी सस्पेंड

Advertisement