The Lallantop

दुकान लूटने आई महिला, ज्वेलर्स की आंखों में डाली मिर्च, फिर जो हुआ ताउम्र चोरी करने से कांपेगी

घटना के Video में देखा जा सकता है कि महिला के हमला करते ही दुकानदार उस पर टूट पड़ा.

Advertisement
post-main-image
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
अतुल तिवारी

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यहां एक महिला ने ज्वेलरी की दुकान में मिर्च पाउडर फेंककर लूट की कोशिश की, लेकिन उसका प्लान कुछ सेकंड में ही फेल हो गया और दुकानदार की फुर्ती उस पर भारी पड़ गई. महिला के हमला करते ही दुकानदार उस पर टूट पड़ा और 20 सेकंड के अंदर करीब 20 थप्पड़ जड़ दिए. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अहमदाबाद के राणिप इलाके की बताई जा रही है. दरअसल, महिला ग्राहक बनकर दुकान में आई थी. उसने आभूषण देखने के बहाने दुकानदार का ध्यान भटकाया और अचानक उस पर मिर्च पाउडर फेंक दिया. लेकिन दुकानदार ने फुर्ती दिखाते हुए पलटवार किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के हमला करते ही दुकानदार उस पर टूट पड़ा और 20 सेकंड के अंदर करीब 20 थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद उसे दुकान से बाहर धकेल दिया.

घटना के बाद महिला वहां से भाग निकली, लेकिन पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: डकैतों के साथ ही हो गई ठगी... 75 लाख के गहने लूटे, दुकानदार ने एक लाख में खरीद लिए

ऐसे ही एक मामले में, लुटेरे ने एक मोबाइल दुकानदार पर हमला करके 50,000 रुपये लूट लिए थे. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 30 अप्रैल को सुहैल के मोबाइल स्टोर पर यह घटना हुई, जो CCTV में कैद हो गई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नकाब पहने एक लुटेरा ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और पहले तो उसने 19 रुपये का मोबाइल रिचार्ज मांगा. कुछ ही देर बाद वह नकाब पहने हुए ही वापस लौटा और 29 रुपये का एक और रिचार्ज मांगा.

Advertisement

सुहैल जब लेन-देन कर रहा था, तभी उस आदमी ने अचानक अपनी जैकेट में छिपा मिर्च पाउडर निकाला और सुहैल के चेहरे पर फेंक दिया. अफरा-तफरी का फायदा उठाकर लुटेरे ने दराज में हाथ डाला और 50,000 रुपये नकद छीनकर फरार हो गया. सुहैल ने उसे रोकने की कोशिश की और लुटेरे का हाथ भी पकड़ लिया, लेकिन हमलावर हाथ छुड़ाकर दुकान से बाहर भाग गया. 

वीडियो: नेताओं को चोर कहने वाले नेपाल के Gen-Z खुद लूटपाट करते दिखे?

Advertisement