The Lallantop
Advertisement

डकैतों के साथ ही हो गई ठगी... 75 लाख के गहने लूटे, दुकानदार ने एक लाख में खरीद लिए

Rajasthan: ठग ने डकैतों को बताया कि लूटे गए गहने असली नहीं हैं. दावा किया कि रत्नों की शुद्धता कम है और सोना भी 16 कैरेट से ज्यादा नहीं है. इस तरह उसने 75 लाख के गहनों को एक लाख रुपये में खरीद लिया. फिर क्या हुआ?

Advertisement
jaipur robbers looted Jewellery worth Rs. 75 lakhs , shopkeeper bought it for Rs. 1 lakh
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: आजतक)
pic
विशाल शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
8 जुलाई 2025 (Published: 03:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छह डकैतों ने मिलकर एक कारोबारी से 75 लाख रुपये के गहने लूटे. बेचने गए तो सामने वाला डकैतों का भी उस्ताद निकला. खरीदार ने बताया कि भाई साहब! आपने ये जो रत्नजड़ित सोने के गहने लूटे हैं, ये तो नकली हैं. फिर क्या 75 लाख के गहने मात्र एक लाख रुपये में खरीद लिए. अगले दिन अखबार की सुर्खियों से जब डकैतों को गहनों की असली कीमत पता चली, तो माथा पकड़ लिया. और सिंघम फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे प्रकाश राज की तरह कहा- “चीटिंग करता है तू…”

कहानी फिल्मी लग रही है. लेकिन है नहीं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला राजस्थान के जयपुर का है. दरअसल, यहां डकैतों से साथ ही ठगी हो गई. 3 जून की शाम थी. जयपुर के जौहरी बाजार में रहने वाले जूलरी व्यापारी बृजमोहन गांधी हर दिन की तरह अपने ऑफिस से घर जा रहे थे. उनके पास कपड़े के बैग में हीरे-पन्नों और अन्य बहुमूल्य रत्नों के जेवर थे. तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में कार का शीशा तोड़ा और बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस ने CCTV और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सारे आरोपियों को पकड़ लिया. 

'हमारे साथ ही ठगी हो गई…'

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को कहानी बतानी शुरू की. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि लूट के बाद वे अजय कुमार नट नाम के पास पहुंचे. जो खुद एक पेशेवर ठग था. अजय कुमार नट ने डकैतों को बताया कि लूटे गए गहने असली नहीं हैं. दावा किया कि रत्नों की शुद्धता कम है और सोना भी 16 कैरेट से ज्यादा नहीं है. इस तरह उसने 75 लाख के गहनों को एक लाख रुपये में खरीद लिया. डकैतों ने भी सोचा- “कुछ नहीं से कुछ सही.” छहों डकैत इसी एक लाख में बंटवारा कर खुश हो गए. लेकिन उन्होंने जब अखबारों और सोशल मीडिया से उन्हें लूटे गए सामान की असली कीमत का अंदाजा हुआ तो उनका सिर चकरा गया.

ये भी पढ़ें: गुजरात के इस डकैत की कहानी पान सिंह तोमर से भी दिलचस्प है

ठग भी गिरफ्तार

डकैतों की निशानदेही पर पुलिस ने अजय कुमार नट को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अजय ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. जयपुर पुलिस ने लूट के साथ-साथ माल की धोखाधड़ी और ठगी का मामला भी दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: डकैतों ने शादी का सामान लूटा, यूपी STF ने मिलकर कराई इस कपल की शादी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement