The Lallantop

घर में आया पार्सल, खोलने से पहले ही हो गया तेज धमाका, दो लोग घायल

Parcel Blast: अहमदाबाद के साबरमती इलाके में घर आए पार्सल में हुए ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गए. यह पार्सल गुजरात हाई कोर्ट में क्लर्क की नौकरी करने वाले बलदेव सुखाड़िया के घर भेजा गया था. पुलिस को क्या-क्या पता लगा है?

Advertisement
post-main-image
साबरमती इलाके में पार्सल में हुआ ब्लास्ट (फोटो- इंडिया टुडे, ANI)

अहमदाबाद के साबरमती से एक पार्सल ब्लास्ट (Ahmedabad Parcel Blast) का मामला सामने आया है. इस ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह पार्सल गुजरात हाई कोर्ट में क्लर्क की जॉब कर रहे बलदेव सुखाड़िया के घर भेजा गया था. जिसमें उनके भाई और पार्सल डिलीवर करने आया शख्स घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस ब्लास्ट में दो लोगों - रुपेन बारोट और रोहन रावल - का नाम भी सामने आया है, जिनकी तलाश जारी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अतुल तिवारी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार, 20 दिसंबर की सुबह करीब 10:45 बजे बलदेव सुखाड़िया के घर एक पार्सल डिलीवर हुआ. वह साबरमती के शिवम रो हाउस में रहते हैं. बताया जा रहा है कि यह पार्सल गुजरात हाई कोर्ट में क्लर्क की नौकरी करने वाले बलदेव सुखाड़िया को टारगेट करने के लिए भेजा गया था. जब डिलीवरी बॉय गौरव गढ़वी उनके घर पहुंचा तो बलदेव के साथ पार्सल लेने उनके भाई किरीट सुखाड़िया भी बाहर आए. इससे पहले पार्सल बलदेव के पास जाता, वह गौरव गढ़वी के हाथों में ही फट गया, जिससे किरीट सुखड़िया और गौरव दोनों ही चोटिल हो गए. इसमें एक बच्चे के घायल होने की भी खबर है.

ACP नीरज कुमार बडगुजर ने बताया कि ऐसा लगता है कि यह पार्सल बलदेव सुखाड़िया के घर किसी विवाद का बदला लेने के लिए भेजा गया था. पार्सल देने आए गौरव गढ़वी ने घर पर पार्सल दिया, उसमें से धुआं निकलते हुए रिसीवर ने देखा और इतने में ही विस्फोट हो गया. जिससे सुखाड़िया का भाई किरीट घायल हो गया. गढ़वी भी घायल हो गए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. गौरव गढ़वी को पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है कि सुखाड़िया परिवार को कई बार धमकियां मिली थीं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी और ब्लेड बरामद किए गए हैं. अधिकारी मान रहे हैं कि बम को शायद दूर से ऑपरेट किया गया था. एक जांच टीम डिवाइस की सटीक नेचर की जांच कर रही है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट की पूरी कहानी क्या है? थैली में आई लाशें!

Advertisement
Advertisement