अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की एक उम्मीदवार ने कुरान की प्रति जलाकर कोहराम मचा दिया है. उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और मुस्लिमों को अमेरिका छोड़कर इस्लामिक देशों में चले जाने की बात भी कही. हालांकि, ये वीडियो पोस्ट अब डिलीट कर दिया गया है. वीडियो के साथ उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस्लाम को खत्म नहीं किया गया तो बेटियों का बलात्कार होगा और बेटों का सिर काट दिया जाएगा.
'इस्लाम खत्म नहीं किया तो रेप होंगे, सिर कटेंगे', फिर रिपब्लिकन कैंडिडेट ने कुरान जला दिया
अमेरिका में रिपब्लिकन की एक उम्मीदवार ने कुरान जलाकर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने अमेरिका से मुसलमानों को जाने के लिए भी कहा और ये भी कहा कि अगर इस्लाम को रोका नहीं गया तो बेटियों का बलात्कार होगा और बेटों के सिर काट दिए जाएंगे.


आलोचना होने पर भी उन्होंने अपना बयान वापस नहीं लिया और न ही अपने किए पर माफी ही मांगी. उन्होंने कहा कि एबी गेट हमले के लिए जिम्मेदार उस किताब (कुरान) के आगे वह घुटने नहीं टेकेंगी.
जिस नेता की हम बात कर रहे हैं वह टेक्सास में 31वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट के लिए चुनाव लड़ रहीं वैलेंटिना गोमेज हैं. वह रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार हैं, जिसकी अमेरिका में सरकार है. इंडिया टुडे ने ‘द इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि टेक्सास की आबादी में मुसलमानों की संख्या लगभग 1 प्रतिशत है.
गोमेज बार-बार वह अपने चुनाव अभियान को ‘इस्लामोफोबिक बयानबाजी’ के इर्द-गिर्द रख रही हैं. उन्होंने कुरान जलाते हुए वीडियो क्लिप शेयर किया और इस्लाम विरोधी भाषण भी दिया. एक वीडियो में गोमेज ये कहते दिखती हैं, “अगर हम इस्लाम को हमेशा के लिए खत्म नहीं करते तो आपकी बेटियों का बलात्कार किया जाएगा और आपके बेटों का सिर काट दिया जाएगा.”
इसके ठीक बाद गोमेज ने कैमरे के सामने कुरान जलाया और आगे कहा,
अमेरिका एक ईसाई देश है. इसलिए ‘आतंकवादी मुसलमान’ 57 मुस्लिम देशों में से किसी देश में भी जा सकते हैं.
वीडियो के अंत में गोमेज बताती हैं कि वह जीसस क्राइस की भक्त हैं.
उनकी इस हरकत की कई लोगों ने आलोचना की. लेकिन गोमेज को इसका कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने एक्स पर लिखा,
मैं अपने कामों पर अडिग हूं. मैं उस किताब के आगे कभी घुटने नहीं टेकूंगी जो 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए जिम्मेदार है, जिसने एबी गेट पर 13 अमेरिकी सैनिकों की जान ले ली और हमारी हत्या का आह्वान किया.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब गोमेज भड़काऊ कामों के लिए सुर्खियों में हैं. मई 2025 में उन्होंने टेक्सास स्टेट कैपिटल में एक ‘मुस्लिम नागरिक सहभागिता कार्यक्रम’ में अचानक घुस गईं और माइक्रोफोन छीनकर कहा था,
टेक्सास में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं है. कांग्रेस में मेरी मदद करें ताकि हम अमेरिका के इस्लामीकरण को रोक सकें.
उन्होंने इस भाषण में ये भी कहा था कि वह सिर्फ 'गॉड' से डरती हैं.
वीडियो: अमेरिका के स्कूल चर्च में अंधाधुंध फायरिंग, दो बच्चों की मौत