The Lallantop

आगरा में वकील ने उसी गैंगरेप पीड़िता से किया रेप, जिसका केस वो खुद लड़ रहा था!

Agra के Lawyer ने पीड़िता को कहा था कि वह कोर्ट के बाहर ही उसके मामले का सेटलमेंट करवा देगा. 2022 में हुई गैंगरेप की घटना के आरोपियों का केस यही वकील लड़ रहा है. पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो वो छत से कूद गया.

Advertisement
post-main-image
आरोपी वकील के क्लाइंट्स पर 2022 में गैंगरेप का आरोप है (PHOTO-India Today)

आगरा में एक 24 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता के साथ रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोप एक वकील पर है. ये वकील कोर्ट में उन आरोपियों का पक्ष रख रहा है जिनपर 2022 में पीड़िता से साथ गैंगरेप करने का आरोप है. इस मामले में जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई, तब आरोपी वकील छत से कूद गया जिसमें उसकी दोनों टांगें टूट गईं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आरोपी वकील का नाम जितेंद्र सिंह उर्फ जितेंद्र ढाकरे है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वकील जितेंद्र पीड़िता के गैंगरेप केस में आरोपियों का वकील है. रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता 6 नवंबर को मुकदमे की सुनवाई के लिए औरैया से आगरा आई थी. आगरा में वकील जितेंद्र ने उससे कहा कि मामला कोर्ट के बाहर सेटल हो जाए तो अच्छा है. इसके बाद वह अपनी कार में पीड़िता को एक होटल ले गया. पहले वकील ने उससे ये कहा कि रात काफी हो चुकी है. और इतनी रात को उसका जाना ठीक नहीं है.

लड़की उसकी बात मान गई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पहले तो जितेंद्र कमरे से चला गया. कुछ देर बाद वो खाने का बहाना लेकर लौटा और कहा कि केस के बारे में बात करनी है. उसी रात उसने होटल में युवती के साथ रेप किया. युवती ने यह भी बताया कि जितेंद्र ने रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया ताकि वो कहीं भाग न सके. इसके बाद वो पानी लाने के बहाने निकली और जितेंद्र के जाने तक होटल में ही छिपी रही. घटना के बाद युवती ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. पुलिस ने इस दौरान होटल का विजिटर रजिस्टर भी चेक किया. इस मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी आगरा सिटी सईद अली अब्बार ने बताया,

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा तो वो पड़ोसी की छत पर चढ़ गया. पुलिस को आता देख वो छत से कूद गया जिसमें उसके दोनों पैर टूट गए हैं. उसे फिलहाल एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज जारी है.

पुलिस ने बताया कि 8 नवंबर को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने पीड़िता के 2022 के केस का जिक्र कर बताया कि उस मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. मामले की चार्जशीट आगरा कोर्ट में सबमिट हो चुकी है. 

वीडियो: कोयंबटूर गैंगरेप केस में 3 आरोपी हुए गिरफ्तार, सीएम स्टालिन ने चार्जशीट फाइल करने का दिया आदेश

Advertisement

Advertisement