यूपी के आगरा (Agra) में एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि शादी के बाद जब उसे अपने पति से संतान नहीं हुई तो उसकी सास ने उसे अपने जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला. महिला एक मल्टीनेशनल कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट है.
'पति बीमार तो जेठ से बच्चा पैदा करो... ', आगरा की सीए बहू ने घर से निकलकर सुनाई आपबीती
Agra News: पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि शादी के बाद जब उसे अपने पति से संतान नहीं हुई तो उसकी सास ने उसे अपने जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला. फिर जो उसके साथ हुआ, उसने कभी नहीं सोचा था.


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला आगरा के शाहगंज थाने का है. शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि शादी के वक्त, उसके पति के स्वास्थ्य से जुड़ी एक जरूरी जानकारी उससे छिपाई गई. शादी के बाद जब संतान नहीं हुई, तब उसे सच्चाई पता चली. महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद ससुराल वालों ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.
पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास ने संतान की इच्छा जताते हुए उसे अपने जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला. आरोप है कि इसी दौरान उसके जेठ ने उसके साथ दुराचार करने की कोशिश भी की. जब महिला ने यह बात अपने पति से साझा की, तो ससुराल पक्ष ने उसका विरोध किया और उसके साथ मारपीट कर चुप करवाने की कोशिश की. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने भी उसका साथ नहीं दिया और चुप रहने की सलाह दी.
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष की तरफ से लगातार धमकियां और प्रताड़ना दी जा रही थीं, जिससे उसे अपनी जान का डर सताने लगा था. शिकायत के मुताबिक, इसके बाद महिला के रिश्तेदारों ने जब इस मामले में हस्तक्षेप किया, तब उसे ससुराल से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: UP: बहू को कमरे में बंद कर सांप से कटवाया, अंदर वो चीखती रही, बाहर सब हंसते रहे
घटना के बाद महिला ने आगरा के शाहगंज थाने में ससुराल वालों के खिलाफ धोखाधड़ी, मानसिक और शारीरिक हिंसा तथा दुराचार की कोशिश जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया. ACP (लोहा मंडी) गौरव सिंह के मुताबिक, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: जेठ-देवर जो भी कुंवारा करवाऊंगी शादी,' हरियाणा सरपंची चुनाव में महिला उम्मीदवार की अनोखी घोषणा














.webp)


.webp)

.webp)