The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kanpur woman locked in room and snake bite attack by in-laws in dowry dispute

UP: बहू को कमरे में बंद कर सांप से कटवाया, अंदर वो चीखती रही, बाहर सब हंसते रहे

Kanpur का ये मामला है. आरोप है कि ससुरालवालों ने रेशमा को कमरे में बंद कर दिया और दरवाजे के नीचे से सांप छोड़ दिया. सांप ने रेशमा के पैर में डस लिया. वह दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन परिवार के सदस्य बाहर खड़े होकर हंसते रहे.

Advertisement
Kanpur woman locked in room and snake bite attack
पूरे मामले की जांच की जा रही है (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
सिमर चावला
font-size
Small
Medium
Large
22 सितंबर 2025 (Published: 01:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में कथित तौर पर एक महिला को कमरे में बंद कर दिया गया और अंदर सांप छोड़ दिया गया. सांप के काटने से महिला की हालत बिगड़ गई, इस दौरान ससुराल वालों ने उसकी कोई मदद नहीं की. आखिरकार पीड़िता की बहन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोप है कि ससुराल वाले दहेज न मिलने से नाराज थे. 

क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला कानपुर के कर्नलगंज का है. पीड़िता की बहन रिजवाना ने बताया कि 18 सितंबर को रेशमा को कमरे में बंद कर दिया गया और दरवाजे के नीचे से सांप छोड़ दिया गया. देर रात रेशमा ने कमरे में सांप देखा, जब तक वह कुछ समझ पाती, सांप ने रेशमा के पैर में काट लिया. वह दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन परिवार के सदस्यों ने दरवाजा नहीं खोला और बाहर खड़े होकर हंसते रहे.

किसी तरह, रेशमा ने रिजवाना से फोन पर संपर्क किया. वहां पहुंचने पर, रिजवाना ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. रिजवाना ने बताया कि 19 मार्च 2021 को रेशमा की शहनवाज से शादी हुई थी, जिसके तुरंत बाद दोनों के बीच समस्याएं शुरू हो गईं. 

ये भी पढ़ें: दहेज के लिए पत्नी को जलाकर मार डाला, बेटा बोला- ‘पापा ने लाइटर से आग लगा दी’

सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे परेशान कर रहे थे. कुछ समय पहले महिला के परिवार ने डेढ़ लाख रुपये दिए थे, लेकिन जल्द ही ससुरालवाले पांच लाख रुपये की मांग करने लगे, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. 

रिजवाना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शहनवाज, उसके माता-पिता, बड़े भाई और बहन समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपों में गैर इरादतन हत्या की कोशिश भी शामिल है. थाना प्रभारी ने बताया कि हालत में सुधार होने पर पीड़िता का बयान दर्ज किया जाएगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

वीडियो: मध्य प्रदेश में दहेज के लिए पत्नी को गर्म चाकू से जलाया

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()