The Lallantop

MCD में AAP को बड़ा झटका, 13 पार्षदों का इस्तीफा, पार्टी बोली- BJP ने 5-5 करोड़ में खरीदा

आम आदमी पार्टी ने BJP पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं. पार्टी ने कहा है कि मेयर चुनाव के समय से ही BJP उनके पार्षदों को तोड़ने की कोशिश कर रही थी. AAP ने आरोप लगाया है कि हरेक पार्षद को पांच-पांच करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है.

post-main-image
आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. (सांकेतिक तस्वीर: PTI)
author-image
कुमार कुणाल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. AAP के टिकट पर निर्वाचित हुए 13 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा (13 AAP Councilors Resignation) दे दिया है. इसमें कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. उन्होंने एक नए राजीतिक मोर्चे का एलान किया है. इसे ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ का नाम दिया गया है. इस गुट ने दावा किया है कि उनको 15 पार्षदों का समर्थन प्राप्त है.

इंडिया टुडे इनपुट्स के मुताबिक, पार्षद मुकेश गोयल इस टूट का नेतृत्व कर रहे हैं. इस्तीफा देने वाले पार्षदों के नाम इस प्रकार हैं-

  1. हेमचंद गोयल.
  2. हिमानी जैन.
  3. रुनाक्षी शर्मा.
  4. उषा शर्मा.
  5. अशोक पांडेय.
  6. राखी यादव.
  7. साहिब कुमार.
  8. राजेश कुमार लाडी.
  9. मनीषा.
  10. सुमन अनिल राणा.
  11. देविंदर कुमार.
  12. दिनेश भारद्वाज.
  13. मुकेश गोयल.
AAP MCD Resignations
AAP के 13 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

मुकेश गोयल को APP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आदर्श नगर सीट से टिकट दिया था. भाजपा के राजकुमार भाटिया ने उनको हरा दिया था. गोयल इससे पहले कांग्रेस में थे.

ये भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल पर JDU में नाराज़गी, पार्टी के सीनियर नेताओं ने इस्तीफा दिया

AAP ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए

इस मामले को लेकर AAP ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं. पार्टी ने कहा है कि मेयर चुनाव के समय से ही BJP उनके पार्षदों को तोड़ने की कोशिश कर रही थी. AAP ने आरोप लगाया है कि हरेक पार्षद को पांच-पांच करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि BJP के पास स्टैंडिंग कमेटी या वार्ड कमेटियां बनाने के लिए बहुमत नहीं है. इसलिए वो पार्षदों को खरीदने का सहारा ले रही है. AAP का कहना है कि मेयर चुनाव के दौरान ही उन्होंने इस बात का खुलासा कर दिया था कि BJP ऐसा कुछ करने का प्रयास कर रही है. इसलिए अब ये दिखावा किया जा रहा है कि ये सब पार्षद दूसरी पार्टी से हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ये सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.

इस बदलाव के बाद, MCD में AAP पार्षदों की संख्या 113 से घटकर 100 रह गई है. BJP के पास 117 और कांग्रेस के पास 8 पार्षद हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारत के गेम में ऐसे फंसा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर की अनसुनी कहानी