सेहत के इस एपिसोड में जानिए कि बीपी की दवाओं के साइड इफ़ेक्ट्स क्या हैं. अगर साइड इफ़ेक्ट्स महसूस हों तो क्या करना चाहिए. हाई बीपी से जुड़े कुछ बहुत ही आम मिथक क्या हैं, जिन्हें ज़्यादातर लोग सच मान लेते हैं. बीपी से जुड़ी 3 बातें भी आपको बताएंगे, जो जानना बेहद ज़रूरी हैं. ये भी जानेंगे कि हाई बीपी से कैसे बचें. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, सारी कोशिशों के बाद भी वज़न घट क्यों नहीं रहा? दूसरी, हाई बीपी वालों को केला क्यों खाना चाहिए? वीडियो देखें.
सेहत: अगर बीपी की दवा के साइड इफेक्ट हों तो क्या करना चाहिए?
ICMR के मुताबिक, देश में 31.5 करोड़ लोगों को हाई बीपी की शिकायत है. इसके बावजूद, हर 10 में से 3 भारतीय अपनी पूरी ज़िंदगी में कभी भी बीपी की जांच नहीं कराते. जो जांच कराते हैं और हाइपरटेंशन के मरीज़ निकलते हैं, वो बीपी की दवा खाने से बचते हैं. वजह है इन दवाओं के साइड इफ़ेक्ट्स.
Advertisement
Advertisement
Advertisement