सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे, शरीर में कीड़े आते कहां से हैं. इनके इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं. ये शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाते हैं. और इनसे बचा कैसे जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, एक महिला का गर्भाशय, दूसरी महिला में कैसे लगाया जाता है. दूसरी, ब्रेड हेल्दी नहीं, फिर भी नहीं छोड़ पाते? जानिए इसे खाने का बेहतर तरीका. वीडियो देखें.
सेहत: शरीर में कीड़े कैसे घुस जाते हैं?
थ्रेडवर्म, हूकवर्म और फाइलेरियल वर्म नाम के तीन पैरासाइट्स शरीर में पहुंचकर उसे गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement