आज सेहत के इस एपिसोड में जानेंगे किसी हादसे या आतंकी हमले जैसी बड़ी घटना के सर्वाइवर्स या गवाहों में दिखने वाले ट्रॉमा PTSD के बारे में. डॉक्टर से बात कर के पता करेंगे PTSD क्या होता है. कौन लोग इसके ज़्यादा रिस्क पर हैं. इसके लक्षण और इलाज क्या है. साथ ही जानेंगे प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से हार्ट अटैक का ख़तरा क्यों और क्या कच्ची सब्ज़ियां खाने से डायबिटीज़ ठीक हो सकता है? सुनिए.
सेहत: हादसे या हमले के गवाहों में दिखने वाला PTSD क्या है?
पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर या PTSD एक मानसिक स्थिति है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement