The Lallantop
Logo

सेहत: आंखों से जुड़े ये लक्षण दिखना यानी रेटिना ख़राब!

रेटिना को आंख का पर्दा कहा जाता है. अगर इसमें किसी तरह की परेशानी आती है, तो व्यक्ति को देखने में समस्या हो सकती है.

सेहत के इस खास एपिसोड में हम पहुंच गए हैं प्रयागराज. सेंटर फॉर साइट के डॉक्टर्स से जानेंगे कि उम्र के साथ आंखें कमज़ोर क्यों हो जाती हैं. अगर इससे बचना है तो क्या करना चाहिए. कौन-से टेस्ट करवाने चाहिए. खान-पान कैसा होना चाहिए और इसका इलाज क्या है. वीडियो देखें.