The Lallantop

मुंबई के भांडुप में बेस्ट बस ने कई लोगों को रौंदा, कम से कम 4 की मौत

रिर्वस करते समय बस ने Bhandup Railway Station के पास पैदल यात्रियों को कुचल दिया.

Advertisement
post-main-image
मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं. (इंडिया टुडे)

मुंबई (Mumbai) के भांडुप रेलवे स्टेशन (Bhandup Railway Station) के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (BEST) की एक बस ने कई लोगों की कुचल दिया है. हादसे में चार लोगों की मौत और कम से कम नौ लोगों के घायल होने की खबर है. मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं. वहीं घायलों में 1 महिला और 8 पुरुष हैं. यह घटना 29 दिसंबर को रात दस बजे के आसपास हुई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटनास्थल पर राहत और बचाव के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रिर्वस करते समय बस ने भांडुप रेलवे स्टेशन के पास पैदल यात्रियों को कुचल दिया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस ने भीड़भाड़ वाले इलाके में पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. मुंबई फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम से घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन रिस्पॉन्स टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम, पुलिस, बेस्ट बस के स्टाफ और 108 नंबर की एंबुलेंस सेवाओं के कर्मी राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पीड़ितों की हालत के बारे में अभी डिटेल्ड जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. मुंबई पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति का आकलन कर रहे है. 

वीडियो: मुंबई में विपक्ष का 'वोट चोरी' के खिलाफ प्रदर्शन; उद्धव-राज-शरद पवार एक मंच पर, 96 लाख फर्जी वोटरों का आरोप

Advertisement
Advertisement