The Lallantop
Logo

सेहतः हर समय कान खुजाते हैं? पहले ये बातें जान लें

कान में खुजली होना बहुत आम दिक्कत है. कई कारणों से कान में खुजली हो सकती है. इनमें सबसे प्रमुख कारण है ओटिटिस एक्सटर्ना. ये कान की बाहरी नली में होने वाला एक्जिमा है. इसमें पपड़ी बनती है, खुजली होती है, कई बार पानी जैसा रिसाव होता है और पस भी बन सकता है.

Advertisement

एक बार कान में खुजली शुरू हो जाए. फिर वो देर तक बंद होने का नाम ही नहीं लेती. अगर आपके कान में भी खूब खुजली होती है, तो सेहत का ये एपिसोड खास आपके लिए ही है. डॉक्टर से जानिए कि किन वजहों से कान में खुजली होती है. खुजली होने पर इयरबड का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए. कान में खुजली होने पर क्या गलतियां अवॉइड करनी चाहिए. और, कान की खुजली का सही इलाज क्या है. इससे इतर, दो बातें और पता करिए. पहली, खराब पानी से बाल झड़ें तो क्या करें? दूसरी, खाने में आयोडीन की कमी कैसे पूरी करें? वीडियो देखें.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement