एक बार कान में खुजली शुरू हो जाए. फिर वो देर तक बंद होने का नाम ही नहीं लेती. अगर आपके कान में भी खूब खुजली होती है, तो सेहत का ये एपिसोड खास आपके लिए ही है. डॉक्टर से जानिए कि किन वजहों से कान में खुजली होती है. खुजली होने पर इयरबड का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए. कान में खुजली होने पर क्या गलतियां अवॉइड करनी चाहिए. और, कान की खुजली का सही इलाज क्या है. इससे इतर, दो बातें और पता करिए. पहली, खराब पानी से बाल झड़ें तो क्या करें? दूसरी, खाने में आयोडीन की कमी कैसे पूरी करें? वीडियो देखें.