The Lallantop
Logo

सेहत: पसीने की बदबू नहीं आएगी, बस ये काम करो!

पसीने की बदबू से बचना है तो नहाने के बाद शरीर को तौलिए से अच्छी तरह पोछें. कॉटन के कपड़े पहनें ताकि पसीना जल्दी सूख जाए.

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि कुछ लोगों के पसीने से बदबू क्यों आती है. पसीने से बदबू न आए, इसके लिए क्या करें. और, खाने-पीने की कौन-सी चीज़ें पसीने की बदबू को बढ़ा देती हैं. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, क्या होते हैं सोर्स, जिनका इलाज करवाने लालू यादव AIIMS पहुंचे? दूसरी, इस बार तरबूज़ ख़रीदने से पहले ये बातें ज़रूर जान लें. वीडियो देखें.