The Lallantop

क्या स्कैल्प मसाज करने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है? डॉक्टर ने दिया जवाब

स्कैल्प मसाज से सिर में खून का फ्लो बढ़ता है. इससे बालों की जड़ें मज़बूत होती हैं. बाल घने बनते हैं और उनका झड़ना कम हो जाता है.

Advertisement
post-main-image
बालों में चंपी करते हैं आप?

आपको बचपन का वो दौर याद है. जब हर संडे मम्मी बालों में चंपी करती थीं. तेल से बालों की मालिश करती थीं ताकि बाल मज़बूत रहें. कम टूटें. फिर धीरे-धीरे हम बड़े हो गए और वो चंपी छूट गई. अब हम खुद या तो चंपी करते ही नहीं हैं. अगर करते भी हैं तो तरीका ग़लत होता है. आज हाल ये है कि बाल झड़ रहे हैं. पतले हो रहे हैं. हम सब कुछ ट्राई कर चुके हैं, पर फ़ायदा नहीं हो रहा.  बालों में तेल तो लगा रहे हैं, पर असर देखने को नहीं मिल रहा.

Advertisement

लिहाज़ा, डॉक्टर से समझिए कि क्या स्कैल्प मसाज यानी चंपी करने से हेयर फॉल और पतले बालों की दिक्कत कंट्रोल की जा सकती है. अगर हां, तो चंपी करने की सही टेक्नीक क्या है. चंपी के क्या-क्या फ़ायदे हैं. और, हेयर फॉल और पतले बालों की समस्या से निपटने के लिए और क्या-क्या किया जाए.

स्कैल्प मसाज यानी चंपी करने का सही तरीका क्या है?

ये हमें बताया डॉक्टर हरसिमरन कौर ने. 

Advertisement
dr harsimran kaur
डॉ. हरसिमरन कौर, कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट, काया लिमिटेड

स्कैल्प मसाज करने के लिए तेल या सीरम की ज़रूरत नहीं है. आप चाहें तो इलेक्ट्रिक मसाजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप अपने हाथों से स्कैल्प मसाज करें. पहले अपने स्कैल्प को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें. फिर स्कैल्प पर उंगलियों से हल्का दबाव बनाते हुए गोल-गोल घुमाएं. ऐसा कम से कम 5 मिनट तक आराम से करते रहें. स्कैल्प मसाज आप दिन में दो बार कर सकते हैं. 

स्कैल्प मसाज के फ़ायदे 

- शरीर और दिमाग को रिलैक्स करना  

- तनाव को कम करना

Advertisement

- सिरदर्द में राहत देना

- पॉज़िटिव सोच को बढ़ाना

- अच्छी नींद आना  

hair loss
स्कैल्प मसाज से हेयर लॉस की समस्या में राहत मिल सकती है

क्या स्कैल्प मसाज से हेयर लॉस, पतले बालों की समस्या ठीक हो जाती है?

स्कैल्प मसाज से सिर में खून का फ्लो बढ़ता है. इससे बालों की जड़ों तक पोषक तत्व और ऑक्सीजन अच्छे से पहुंचते हैं. इससे बालों की जड़ें मज़बूत होती हैं. बाल घने बनते हैं और उनका झड़ना कम हो जाता है. थायरॉइड के मरीज़ और जिनके शरीर में खून की कमी है. खासकर महिलाओं में ये काफी फायदेमंद हो सकता है. आप रोज़ स्कैल्प मसाज ज़रूर करें.

हेयर फॉल और पतले बालों से निपटने के लिए क्या करें?

स्कैल्प मसाज के अलावा कई चीज़ें हैं, जिनसे बालों के झड़ने और पतले होने की समस्या कम करने में मदद मिलती है. जैसे बैलेंस्ड डाइट लेना. रोज़ एक्सरसाइज़ करना. ज़रूरी सप्लीमेंट लेना. आप विटामिन इन्फ्यूज़न ट्रीटमेंट करा सकते हैं. यानी ज़रूरी विटामिन्स और मिनरल्स को सीधा नसों (IV ड्रिप) के ज़रिए लेना. बालों की जड़ों में खून का फ्लो बढ़ाने के लिए LED हेयर ग्रोथ कैप लगा सकते हैं. PRP थेरेपी (प्लेटलेट-रिच प्लाज़्मा थेरेपी) और मेटा-सेल थेरेपी जैसे आधुनिक ट्रीटमेंट भी मौजूद हैं. कोई भी ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें.

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: क्या चंपी करने से बालों का झड़ना रुक जाता है?

Advertisement