The Lallantop

क्या मेंस्ट्रुअल कप शरीर के अंदर फंस सकता है? डॉक्टर ने बताया सच!

मेंस्ट्रुअल कप पीरियड्स का खून स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये एक कोन के आकार का होता है.

Advertisement
post-main-image
मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करना सेफ है

पीरियड्स के दौरान, पहले महिलाएं कपड़ा इस्तेमाल करती थीं. क्यों? क्योंकि तब तक सेनेटरी पैड्स नहीं आए थे, या लोकप्रिय नहीं हुए थे, या बजट से बाहर थे. फिर जब पैड्स का चलन बढ़ा, तो इन्हें खूब इस्तेमाल किया गया. आज भी किया जाता है. लेकिन, इनके अलावा महिलाएं पीरियड्स में ब्लीडिंग से निपटने के लिए दो चीज़ों का और इस्तेमाल करती हैं. टैम्पोन और मेंस्ट्रुअल कप. इन दोनों को ही वजाइना के रास्ते शरीर में डाला जाता है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आज बात मेंस्ट्रुअल कप्स की. ये काफ़ी पॉपुलर हैं. ये दिखने में कप जैसे होते हैं. लेकिन बहुत ही छोटे और लचीले होते हैं. इन्हें पीरियड्स के दौरान वजाइना में डाला जाता है. जिससे पीरियड्स के दौरान निकलने वाला खून इनमें इकट्ठा होता रहे. फिर जब कुछ घंटे बीत जाते हैं, तो इन्हें खाली करके फिर से लगा लिया जाता है.

वैसे तो मेंस्ट्रुअल कप सेफ हैं. लेकिन, कई महिलाएं इन्हें इस्तेमाल करने से डरती हैं. उन्हें लगता है कि कहीं मेंस्ट्रुअल कप अंदर ही न फंस जाए. चलिए फिर, आज डॉक्टर से समझ ही लेते हैं कि क्या मेंस्ट्रुअल कप अंदर फंस सकता है. ये भी जानिए कि सही मेंस्ट्रुअल कप कैसे चुनें और अगर सही साइज़ का मेंस्ट्रुअल कप न लगाया जाए, तो क्या दिक्कतें हो सकती हैं.

Advertisement

सही मेंस्ट्रुअल कप कैसे चुनें?

ये हमें बताया डॉक्टर मानसी कुमार ने. 

dr mansi kumar
डॉ. मानसी कुमार, सीनियर कंसल्टेंट, गायनेकोलॉजी, अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद

मेंस्ट्रुअल कप एक कोन के आकार का होता है. इसका ऊपरी भाग थोड़ा चौड़ा होता है. बीच का हिस्सा कप के आकार में होता है. नीचे एक टेल (छोटी डंडी) होती है. इसे किसी भी उम्र की महिला इस्तेमाल कर सकती है.

मेंस्ट्रुअल कप तीन आकार में आता है- स्मॉल, मीडियम और लार्ज. 20 साल से कम उम्र की लड़कियां छोटा साइज़ इस्तेमाल कर सकती हैं. 20 साल की उम्र से ज़्यादा, सेक्शुअली एक्टिव महिला मीडियम साइज़ इस्तेमाल कर सकती है. 30 साल से ज़्यादा की महिला, जिसकी नॉर्मल डिलीवरी हो चुकी है. वो लार्ज साइज़ का मेंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल कर सकती है.

Advertisement

मेंस्ट्रुअल कप को साफ कैसे करें?

मेंस्ट्रुअल कप को साफ पानी से धोकर वापस वजाइना में डाला जा सकता है. कप को अंदर डालते या निकालते समय अच्छे से धोना ज़रूरी है. मेंस्ट्रुअल कप 8 से 10 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे स्टरलाइज़ (कीटाणु मुक्त) करके साफ जगह पर रखना चाहिए. इसके लिए कप को साफ पानी से धोएं, फिर इसे 2 मिनट तक पानी में उबालें. अब इसे इसके साथ दिए गए बैग में रखकर किसी साफ जगह पर रख दें.

क्या मेंस्ट्रुअल कप अंदर फंस सकता है?

- ये सिर्फ एक अंधविश्वास है कि मेंस्ट्रुअल कप शरीर के अंदर फंस जाएगा

- एक बार अगर कप वजाइना में डाल दिया तो वो बाहर ही आएगा, शरीर के अंदर नहीं जा सकता

सही साइज़ का मेंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल न करने का क्या नुकसान है?

- मेंस्ट्रुअल कप का सही साइज़ चुनना बहुत ज़रूरी है

- अगर साइज़ सही नहीं होगा, तो खून लीक हो सकता है

- गलत साइज़ के कारण असहज महसूस हो सकता है या हल्का दर्द हो सकता है

देखिए, मेंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल करने के बड़े फायदे हैं. एक तो ये किफायती होते हैं. दूसरा, इन्हें लगाने के बाद आप 6 से 8 घंटे तक टेंशन फ्री रह सकते हैं. तीसरा, इन्हें लगाकर काम करने में भी सहूलियत होती है. आप लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. स्वीमिंग भी कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपको मेंस्ट्रुअल कप लगाकर असहज महसूस होता है, तो इनके बजाय कोई दूसरा विकल्प चुन सकते हैं.

(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहतः दिल की सर्जरी के कितने समय बाद सेक्स कर सकते हैं?

Advertisement