देश के दो जाने-माने सिंगर और रैपर YO YO Honey Singh और Badshah. इन दोनों को एक गाना जोड़ता है. ‘ब्राउन रंग’. ये गाना किसने लिखा, ये सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक बड़ा सवाल था. दोनों ही दी लल्लनटॉप के शो Guest in the Newsroom में शिरकत करने आए. जहां इनके बीच की तकरार साफ दिखी. एक-दूसरे से बात करने की किसी भी संभावना से इनकार किया. इस बीच सोशल मीडिया पर यो यो हनी सिंह और बादशाह की एक तस्वीर वायरल है. जिसमें दोनों गले लगते हुए नजर आ रहे हैं. सच जानने के लिए देखें वीडियो.
पड़ताल: यो यो हनी सिंह से झुककर गले लगे बादशाह? वायरल फोटो का सच जान लीजिए
क्या वायरल तस्वीर 'यो यो हनी सिंह' और बादशाह की है? क्या दोनों ने सच में एक-दूसरे को गले लगाया है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement