भारत ने Oscar 2026 के लिए अपनी ऑफिशियल एंट्री पर मुहर लगा दी है. ये है director Neeraj Ghaywan और producer Karan Johar की Homebound, जिसमें Ishan Khatter, Vishal Jethwa और Janhvi Kapoor ने लीड रोल किए हैं. ये फ़िल्म अब Academy Awards की Best International Feature कैटेगरी में अपनी दावेदारी पेश करेगी.
'होमबाउंड' चुनी गई 2026 के ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री
कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में डायरेक्टर नीरज घेवान की 'होमबाउंड' को 09 मिनट का स्टैन्डिंग ओवेशन मिला था. इसमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर ने लीड रोल किए हैं.


इस बात की जानकारी कोलकाता में हुई प्रेस वार्ता में दी गई. सिलेक्शन कमिटी के चेयपर्सन एन चंद्रा ने बताया कि 'होमबाउंड' को अलग-अलग भाषाओं की 24 फि़ल्मों के बीच चुना गया है. ये चुनाव बहुत कठिन था. मगर काफी नाप-तौल करने के बाद इस फि़ल्म को भारत की तरफ से हरी झंडी दिखाई गई हैं. फि़ल्म चुनने वाली इस सिलेक्शन कमिटी में प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, राइटर्स, एडिटर्स और पत्रकारों समेत कुल 12 लोग शामिल थे.
इस प्रोजेक्ट को दुनिया भर के फि़ल्म फेस्टिवल्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फ़िल्म दो दोस्तों की कहानी है जो बचपन के पक्के दोस्त हैं. उनका सपना है पुलिसवाला बनना ताकि उन्हें वो इज्जत मिल सके, क्योंकि उन्हें उनके बैकग्राउंड की वजह से वंचित होना पड़ा है. फ़िल्म में समकालीन भारत के कई सोशयो-पोलिटिकल इश्यूज़ को भी पिरोया गया है.
'होमबाउंड' का ऑस्कर के लिए भेजा जाना बड़ी बात है. खासकर ये जानते हुए कि 50वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में ये महज कुछ अंतर से विनर बनते-बनते रह गई थी. TIFF 2025 में इंटरनेशनल पीपुल्स चॉइस कैटेगरी में उसने कंपीट किया और दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. वहां ये फ़िल्म सेकेंड रनरअप रही. कोरियन फिल्म 'नो अदर चॉइस' विनर रही और 'सेंटीमेंटल वैल्यू' फर्स्ट रनर अप रही.
'मसान' वाले नीरज घेवान की इस फ़िल्म ने दुनिया भर के फिल्ममेकर्स और दर्शकों को इंप्रेस किया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मार्टिन स्कॉरसेज़ी बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं. उन्होंने कान फि़ल्म फेस्टिवल 2025 की स्क्रीनिंग से पहले फि़ल्म की खूब तारीफ की थी. बाद में दर्शकों ने इसे 09 मिनट का स्टैन्डिंग ओवेशन दिया. वैसे, 'होमबाउंड' अब तक फि़ल्म फेस्टिवल्स के ही चक्कर लगाती रही है. मगर 26 सितंबर को इसे भारतीय सिनेमाघरों में भी रिलीज कर दिया जाएगा.
वीडियो: होमबाउंड ने बनाई कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी जगह