पड़ताल: मक्का मदीना के अंदर के बताए जा रहे इस शिव लिंग की सच्चाई क्या है?
काबा में जो वो बड़ा सा काला बक्सा है, उसके अंदर एक चमत्कारी शिवलिंग बंद है?
Advertisement
मक्का-मदीना. मुस्लिमों का धार्मिक स्थल. इससे जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोस्ट में एक बारहमुखी शिवलिंग की तस्वीर है. लोगों का दावा है कि ये काबा के काले पत्थर में बंद शिवलिंग की फोटो है. लोग लिख रहे हैं कि पहली बार इस शिवलिंग की फोटो खींचा गई है. काबा को लेकर कई हिंदुओं के अंदर काफी दिलचस्पी रहती है. बहुत वक्त से ये थिअरी चल रही है कि काबा के अंदर एक चमत्कारी शिवलिंग रखा है. हमने इसकी पड़ताल की है.. इस वीडियो में
Advertisement
Advertisement